विज्ञापन
This Article is From Jan 15, 2013

फ्लैग मीटिंग के बाद पाक ने पांचवीं बार किया संघर्ष विराम उल्लंघन

सेना की उत्तरी कमान के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल केटी परनाईक ने कहा कि उन्हें नहीं लगता कि युद्ध जैसी स्थिति विद्यमान है या भविष्य में ऐसा होगा। परनाईक ने कहा कि भारतीय सेना के पास ‘‘कई विकल्प’’ हैं और वह घटनाक्रम पर करीब से नजर रखे हुए है।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली: भारत ने मंगलवार को कहा कि पाकिस्तान ने दोनों देशों के बीच ब्रिगेडियर स्तर पर हुई फ्लैग मीटिंग के बाद भी पांचवीं बार संघर्ष विराम का उल्लंघन किया है, लेकिन यह भी स्पष्ट किया कि वह ‘जल्दबाजी या आवेश में आकर कार्रवाई नहीं करेगा।’

इधर, जनरल ऑफिसर इन कमांड (उत्तरी कमान) लेफ्टिनेंट जनरल केटी परनाईक ने कहा कि भारतीय सेना के पास ‘‘कई विकल्प’’ हैं और वह घटनाक्रम पर करीब से नजर रखे हुए है।

हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें नहीं लगता कि युद्ध जैसी स्थिति विद्यमान है या भविष्य में ऐसा होगा। उन्होंने यहां आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘यह पाकिस्तान के लिए अच्छा नहीं है और हमारी भी इसकी इच्छा नहीं है।’’

परनाईक ने कहा कि एक भारतीय सैनिक का सिर काटा जाना महज उकसावा नहीं, बल्कि ‘अत्यंत भड़काऊ' कृत्य है। उन्होंने कहा कि भारत के पास अपनी पसंद के समय और स्थान पर जवाबी कार्रवाई करने का अधिकार है।

परनाईक ने कहा, ‘‘फ्लैग मीटिंग के बाद पाकिस्तान अब भी अड़ियल और हठी रुख अपनाए हुए है तथा कुछ भी स्वीकार करने के लिए तैयार नहीं है। हमने उसे बता दिया है कि हम संघषर्विराम का सम्मान करते रहेंगे लेकिन यदि उकसाया गया तब नहीं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘पाकिस्तान हमेशा से खंडन करता रहा है, वह हमेशा चीजें गढ़ता रहा है। ब्रिगेडियर स्तर की फ्लैग मीटिंग के बावजूद तीन बार संघर्षविराम का उल्लंघन हुआ है।’’ पटनाईक ने कहा कि बैठक के दौरान भारतीय अधिकारियों ने भारतीय सैनिक का सिर काटे जाने का कड़ा विरोध किया था और उन्हें भारतीय क्षेत्र के अंदर अग्रिम मोर्चों पर पाकिस्तानी सैनिकों द्वारा बिछाई गई बारूदी सुरंगों का चित्र दिखाया। उन्होंने कहा, ‘‘हमने बर्बर तरीके से किये गये हमले का मुद्दा उठाया, हमने जोर दिया कि (लांस नायक हेमराज) के सिर को वापस किया जाए। हमने इलाके में हो रही बार बार गोलीबारी की ओर उनका ध्यान दिलाया।’’

परनाईक ने कहा कि पाकिस्तानी ब्रिगेडियर फैजल ने पहले से तैयार लिखित बयान पढ़ा और हरेक चीज को नकार दिया।

लेफ्टिनेंट जनरल ने कहा, ‘‘जिस बयान को उन्होंने (पाकिस्तानी ब्रिगेडियर) पढ़ा उसमें पूरी तरह से (भारत के आरोपों को) खारिज कर दिया गया। यह अड़ियल रवैया था। इसमें (बयान) कहा गया कि हम (पाक) अड़ियल नहीं हैं, बल्कि आप (भारत) हैं।’’

परनाईक ने कहा, ‘‘बैठक की समाप्ति पर वे उतने ही अड़ियल और हठी थे और कुछ भी स्वीकार करने के लिए तैयार नहीं थे। हम घृणा और आवेश में जवाब देने में विश्वास नहीं करते हैं। हमारी अपनी योजना है। हम समय पर जवाब देंगे।’’ उन्होंने यह भी कहा कि पाकिस्तान ने उरी जिले में लगातार आतंकवादियों को घुसपैठ कराने के लिए प्रयास किया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
एलओसी पर गोलीबारी, भारत-पाक सीमा, LoC Firing, Firing At LoC, India Pakistan, ले. जनरल, केटी परनाईक, Lt. General KT Parnaik
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com