विज्ञापन
This Article is From May 18, 2020

तेलंगाना में कोविड-19 के 42 नए मामले, राज्य में वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 1,551 हुई

तेलंगाना में रविवार को कोविड-19 के 42 नए मामले आने के साथ ही राज्य में वायरस से संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 1,551 हो गई.

तेलंगाना में कोविड-19 के 42 नए मामले, राज्य में वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 1,551 हुई
तेलंगाना में कोरोनावायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 1,551 हो गई है.
हैदराबाद:

तेलंगाना में रविवार को कोविड-19 के 42 नए मामले आने के साथ ही राज्य में वायरस से संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 1,551 हो गई. राज्य सरकार द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार, राज्य में अभी तक कोरोनावायरस संक्रमण से कुल 34 लोगों की मौत हुई है, जबकि इलाज के बाद 992 लोग संक्रमण मुक्त होकर अपने-अपने घर लौट चुके हैं. राज्य में फिलहाल कोरोनावायरस संक्रमण के लिए कुल 525 लोगों का इलाज चल रहा है.

बता दें कि सोमवार से देश में ज्यादा रियायतों के साथ Lockdown 4.0 लागू होगा. इस बीच, भारत में Covid-19 संक्रमितों का कुल आंकड़ा बढ़कर 90,927 पर पहुंच गया है. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से रविवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोनावायरस से अब तक 2,872 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि संक्रमितों की संख्या 90,927 हो गई है. वहीं, पिछले 24 घंटों में कोरोना के 4,987 नए मरीज मिले हैं और 120 लोगों ने जान गई है. हालांकि, राहत की बात यह है कि 34,109 मरीज कोरोना  को मात देने में सफल रहे हैं. रिकवरी रेट सुधर कर 37.51 प्रतिशत पर पहुंच गया है.  

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com