विज्ञापन
This Article is From Mar 26, 2018

मध्‍यप्रदेश: हॉस्‍टल वॉर्डन ने 40 छात्राओं के कपड़े उतारवाकर ली चेकिंग, पढ़ें क्‍या है पूरा मामला

मध्य प्रदेश के सागर में स्थित डॉ. हरि सिंह गौर यूनिवर्सिटी की 40 छात्राओं ने हॉस्‍टल वॉर्डन पर कपड़े उतरवाकर चेकिंग करने का आरोप लगाया है.

मध्‍यप्रदेश: हॉस्‍टल वॉर्डन ने 40 छात्राओं के कपड़े उतारवाकर ली चेकिंग, पढ़ें क्‍या है पूरा मामला
डॉ. हरि सिंह गौर यूनिवर्सिटी की छात्राओं ने किया प्रदर्शन
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
40 छात्राओं ने हॉस्‍टल वॉर्डन पर कपड़े उतरवाकर चेकिंग करने का आरोप लगाया
इस मामले में यूनिवर्सिटी ने दुर्भाग्‍यपूर्ण और निंदनीय बताया है
यूनिवर्सिटी के हॉस्टल में इस्‍तेमाल किए गए सैनिटरी नैपकिन मिले थे
सागर: मध्य प्रदेश के सागर में स्थित डॉ. हरि सिंह गौर यूनिवर्सिटी की 40 छात्राओं ने हॉस्‍टल वॉर्डन पर कपड़े उतरवाकर चेकिंग करने का आरोप लगाया है. वहीं इस मामले में यूनिवर्सिटी ने दुर्भाग्‍यपूर्ण और निंदनीय बताया है. 
बताया जा रहा है कि डॉ. हरि सिंह गौर यूनिवर्सिटी के हॉस्टल में इस्‍तेमाल किए गए सैनिटरी नैपकिन मिले थे जिसके बाद हॉस्‍टल वॉर्डन ने 40 लड़कियों के कपड़ उतरवार कर तलाशी ली.  
 
वहीं इस मामले में यूनिवर्सिटी के वाइस चासंलर आरपी तिवारी ने कहा कि यह घटना दुर्भाग्यपूर्ण और निंदनीय है.  मैंने छात्राओं को कहा कि वे मेरी बेटियों की तरह हैं और मैंने उनसे माफी भी मांगी हैं. मैंने सभी छात्राओं को आश्वासन दिया है कि इस मामले में कार्रवाई की जाएगी और अगर वॉर्डन को दोषी पाया गया तो उनके खिलाफ भी कार्रवाई होगी. 

 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: