विज्ञापन
This Article is From Sep 11, 2016

सेना ने घुसपैठ की कोशिश नाकाम की, चार आतंकवादी ढेर

सेना ने घुसपैठ की कोशिश नाकाम की, चार आतंकवादी ढेर
सीमा पर तैनात सुरक्षाकर्मी
श्रीनगर: कश्मीर के नौगाम सेक्टर में नियंत्रण रेखा के निकट सेना ने रविवार को आतंकवादियों की घुसपैठ की कोशिश को नाकाम करते हुए चार आतंकियों को मार गिराया.

सेना के एक अधिकारी ने बताया, ‘‘नौगाम सेक्टर में सीमा रेखा पर चौकस सैनिकों ने कुछ संदिग्ध गतिविधि देखी और घुसपैठियों को चुनौती दी.’’ उन्होंने बताया कि आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी शुरू कर दी. इसका सुरक्षा बलों ने ‘प्रभावी तरीके से जवाब’’ दिया और मुठभेड़ शुरू हो गया.

अधिकारी ने बताया, ‘‘चार आतंकवदियों को मार गिराया गया है और घटनास्थल से युद्ध की तैयारी के जैसा स्टोर बरामद किया गया है.’’ उन्होंने साथ ही बताया कि मुठभेड़ अब भी जारी है.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
कश्मीर, नौगाम सेक्टर, भारतीय सेना, घुसपैठ, Kashmir, Nowgam Sector, Indian Sector, Infiltration