दिल्ली के रोहिणी इलाके में स्थित दिल्ली सरकार के अस्पताल डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर हॉस्पिटल में 39 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, जिनमें डॉक्टर, नर्सेस और पैरामेडिकल स्टाफ भी शामिल हैं. 22 अप्रैल को 140 लोगों के सैंपल लिए गए थे, जिसमें डॉक्टर, नर्सेस और पैरामेडिकल स्टाफ शामिल था. इससे पहले रविवार को ही जहांगीरपुरी इलाके के दिल्ली सरकार के अस्पताल बाबू जगजीवन राम अस्पताल में डॉक्टर्स समेत अब तक 44 स्टाफ कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे.
इस बात की जानकारी मिलते ही अस्पताल की मेडिकल सेवाओं को फिलहाल के लिए बंद किया गया है और पूरे अस्पताल को सेनेटाइज करने का काम किया जा रहा है. दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि जहांगीरपुरी इलाके में स्थित जगजीवन राम अस्पताल के स्टाफ कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं. जहांगीरपुरी इलाके से कई कोरोना पॉजिटिव केस सामने आ चुके हैं.
वहीं 26 अप्रैल को बाड़ा हिंदूराव अस्पताल (Hindu Rao Hospital) को बंद कर दिया गया था. अस्पताल की एक नर्स कोरोना पॉजिटिव पाई गई थी, जिसके बाद अस्पताल को फिलहाल के लिए बंद किया गया. यह नर्स पिछले 2 हफ्ते से अस्पताल में अलग-अलग जगह पर काम कर रही थी. लिहाजा फैसला लिया गया कि जब तक अस्पताल पूरी तरह से सैनिटाइज नहीं हो जाता और कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग का काम पूरा नहीं हो जाता तब तक अस्पताल बंद रहेगा. बाड़ा हिंदूराव अस्पताल उत्तरी दिल्ली नगर निगम का है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं