कोरोना वायरस संकट के चलते लागू ‘लॉकडाउन' का उल्लंघन करने के आरोप में दिल्ली पुलिस ने शनिवार को 3,747 लोगों को हिरासत में लिया और 167 से अधिक मामले दर्ज किए. पुलिस द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक शाम पांच बजे तक भारतीय दंड संहिता की धारा 188 (लोकसेवक के आदेश की अवज्ञा) के तहत 167 मामले दर्ज किए गए. पुलिस ने बताया कि दिल्ली पुलिस अधिनियम की धारा 65 (पुलिस अधिकारियों के तार्किक निर्देशों का लोग अनुपालन करेंगे) का उल्लंघन करने पर 3,747 लोगों को हिरासत में लिया गया, जबकि धारा 66 के तहत 3,88 वाहनों को जब्त किया गया है.
पुलिस ने बताया कि आवाजाही के लिए 858 पास जारी किए गए हैं. उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस संकट से निपटने के लिये कुछ दिन पहले 21 दिनों के देशव्यापी लॉकडाउन की घोषणा की थी.
भारत में कोरोनावायरस के संक्रमण फैलने का सिलसिला अभी भी जारी है. कोरोना का कहर सारी दुनिया के साथ-साथ भारत में भी लगातार बढ़ रहा है. भारत में कोरोना वायरस (COVID-19) से अब तक 68 लोगों की जानें जा चुकी हैं और संक्रमितों की संख्या 2900 के पार पहुंच गई है. देशभर में अभी तक कुल संक्रमित 2902 हो गए हैं. पिछले 24 घंटों के दौरान 601 नए मामले सामने आए हैं, जबकि इन्हीं 24 घंटे के भीतर 12 मौतें भी हुईं. इस बीच आपको उन जगहों के बारे में भी बताते हैं जिन्हें भारत सरकार ने हॉट स्पॉट घोषित किया था.
Video: निजामुद्दीन थाने के पुलिस कर्मियों में कोरोना को लेकर दहशत का माहौल
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं