विज्ञापन

301 फीट की तिरंगा कांवड़...जानें कौन लेकर जा रहा और कितने किलोमीटर चलेंगे

कांवड़ यात्रा को बिहार और उत्तर प्रदेश में अलग ही क्रेज नजर आता है. सड़कें भोले भक्तों से भरी रहती हैं और बम भोले...बम भोले के सुंदर स्वर कानों को आनंद प्रदान करते हैं....देखें ऐसी ही एक आनंद देने वाली कांवड़...

301 फीट की तिरंगा कांवड़...जानें कौन लेकर जा रहा और कितने किलोमीटर चलेंगे
इस कांवड़ को देखने के लिए मुजफ्फरनगर में भारी भीड़ जमा हो गई.

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद में रविवार शाम 301 फीट की तिरंगा कांवड़ लिए कांवड़ियों का जत्था पहुंचा तो देखने वालों को विश्वास ही नहीं हुआ कि इतनी बड़ी कांवड़ भी बन सकती है. बात जिले भर में फैल गई और इसे देखने के लिए लोगों का हुजूम उमड़ गया. आपको बता दे कि इस कांवड़ मेले में अलग-अलग और रंग बिरंगी अद्भूत कांवड़ देखने को मिल रही हैं. इस कांवड़ को शहीदों के नाम पर लाया जा रहा है.

कौन ले जा रहा कांवड़

बागपत जिले के गांव कांटा से रोहित आर्य नाम के एक शख्स अपने 40 जानने वाले लोगों के साथ हरिद्वार के हर की पौड़ी से गंगाजल भरकर शहीदों के नाम 301 फीट की तिरंगा कांवड़ लेकर अपने गंतव्य के लिए निकले हैं. अपनी इस यात्रा में यह जिस जगह से भी गुजरी, लोगों का वहां जमावड़ा लग गया.

रोज कितना चलते हैं

इस कांवड़ को लेकर आने वाले रोहित आर्य का कहना है कि हम हरिद्वार से जल लेकर गांव कांटा जिला बागपत जाएंगे. यह 301 फीट की कांवड़ है और यह हमारी सातवीं कावड़ है. यह राम मंदिर वाली कांवड़ पहली बार है, जो इसमें जोड़ी है. पहले हम 251 फीट की कांवड़ लाए थे. इस बार बढ़ा दी है. हम इस कांवड़ के जरिए बताना चाहते हैं कि सभी एकजुट रहें. हम अपने वीर शहीदों के लिए यह कावड़ खासकर लाए हैं, हमारी 40 भोलों की टीम है और हम 35 से 40 किलोमीटर रोज चलते हैं. हमारा टोटल कांवड़ रूट 230 किलोमीटर के लगभग है.

राम मंदिर क्यों बनाया

रोहित आर्य ने बताया कि हम यह तिरंगा झंडा हर साल लाते हैं और यह हमारी सातवीं विशाल कांवड़ है. राम मंदिर का हाल फिलहाल में उद्घाटन हुआ है, इसीलिए हम राम मंदिर का भगवा कलर का तिरंगा लाए हैं. हम 40 के 40 भोले इस कांवड़ को मैनेज करते हैं. कोई दिक्कत नहीं होती. पुलिस प्रशासन ने इतना बढ़िया काम हमारे लिए कर रखा है तो कोई दिक्कत हमें रास्ते में नहीं आई है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
केजरीवाल के 2 दिन बाद इस्तीफ़े देने के ऐलान पर क्या बोले दिग्गज नेता, यहां देखिए
301 फीट की तिरंगा कांवड़...जानें कौन लेकर जा रहा और कितने किलोमीटर चलेंगे
जुलाना के दंगल में एक और पहलवान की एंट्री, विनेश फोगाट और कैप्टन का सामना करने के लिए AAP ने 'लेडी खली' पर जताया भरोसा
Next Article
जुलाना के दंगल में एक और पहलवान की एंट्री, विनेश फोगाट और कैप्टन का सामना करने के लिए AAP ने 'लेडी खली' पर जताया भरोसा
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com