विज्ञापन
This Article is From Nov 21, 2019

गर्म सांभर से भरे बर्तन में गिरने से तीन साल के बच्चे की मौत

तेलंगाना (Telangana) के रंगा रेड्डी (RANGA REDDY) में एक तीन वर्षीय बच्चे की झुलसने से मौत हो गई है.

गर्म सांभर से भरे बर्तन में गिरने से तीन साल के बच्चे की मौत
तेलंगाना के रंगा रेड्डी में एक तीन वर्षीय बच्चे की झुलसने से मौत हो गई है.
हैदराबाद:

तेलंगाना (Telangana) के रंगा रेड्डी (RANGA REDDY) में एक तीन वर्षीय बच्चे की झुलसने से मौत हो गई है. हैदराबाद पुलिस (Hyberabad Police) के मुताबिक बच्चा गर्म सांभर से भरे  बर्तन में गिर गया था. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि उन्हें सुरेश नाम के व्यक्ति से शिकायत मिली थी कि एक समारोह में शामिल होने के दौरान उनका बेटा गर्म सांभर से भरे बर्तन में गिर गया था. सांभर गर्म होनी की वजह से बच्चे का शरीर बुरी तरह झुलस गया था. 

यह भी पढ़ें- शराब के नशे में विदेशी टूरिस्‍ट ने की महिला से बदसलूकी, लोगों ने की जमकर पिटाई

बच्चे को इलाज के लिए शबद के सरकारी अस्पताल (Shabad government hospital) ले जाया गया. इसके बाद डॉक्टरों की सलाह पर उसे ओसमानिया जरनल अस्पताल (Osmania general hospital) शिफ्ट कर दिया गया. इस बीच इलाज के दौरान ही बच्चे की मौत हो गई.

इस मामले में शबद पुलिस स्टेशन में केस दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Telangana, तेलंगाना, सांभर
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com