विज्ञापन
This Article is From Oct 22, 2016

त्रिपुरा की सेंट्रल जेल से 3 कैदी फरार, 74 पुलिस थानों को अलर्ट

त्रिपुरा की सेंट्रल जेल से 3 कैदी फरार, 74 पुलिस थानों को अलर्ट
प्रतीकात्मक तस्वीर
अगरतला: त्रिपुरा की सेंट्रल जेल में 2012 से सजायाफ्ता तीन कैदी फरार हो गए हैं. सिपाहीजला जिले के पुलिस प्रमुख सुदिप्ता दास ने बताया, "तीनों कैदी मिलन देबबर्मा (28), स्वर्णा कुमार त्रिपुरा (22) और रबिंद्र त्रिपुरा (24) शुक्रवार रात बिशालगढ़ जेल से फरार हो गए. नियमित हाजिरी के दौरान वे लापता पाए गए."

उन्होंने बताया कि व्यापक स्तर पर तलाशी अभियान शुरू किया गया है और राज्य के सभी 74 पुलिस थानों को अलर्ट कर दिया गया है. दास ने बताया, "कैदियों के बांग्लादेश भागे की आशंका को देखते हुए सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) से सीमाओं पर नजर बनाए रखने को कहा गया है."

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
त्रिपुरा, Tripura, जेल से कैदी फरार, Tripura Central Jail