आम आदमी पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक का आज दूसरा दिन है। बैठक में लोकसभा चुनावों में पार्टी को मिली करारी हार और पार्टी के अंदर जारी उठापटक पर मंथन किया जा रहा है।
इस बीच, पार्टी में बिखराव की खबरों के बीच अरविंद केजरीवाल, प्रशांत भूषण और योगेंद्र यादव एक साथ बैठक में पहुंचे। बताया जा रहा है कि बैठक में आने से पहले योगेंद्र यादव और प्रशांत भूषण ने अरविंद केजरीवाल के घर पर मुलाकात की।
शुक्रवार को बैठक में एक के बाद एक पार्टी छोड़कर जा रहे नेताओं और अंदरुनी झगड़े का मुद्दा छाया रहा। दरअसल हरियाणा में पार्टी की करारी हार को लेकर राज्य के दो नेता आमने-सामने हैं। रोहतक से लोकसभा चुनाव लड़ने वाले नवीन जयहिंद ने योगेंद्र यादव पर सीधा हमला करते हुए हरियाणा में पार्टी की हार के लिए उन्हें जिम्मेदार ठहराया है।
वहीं योगेंद्र यादव ने भी एक चिट्ठी लिखकर केजरीवाल पर निशाना साधा और कहा कि पार्टी व्यक्तिवाद का शिकार हो गई है। उन्होंने लिखा कि सारे फैसले एक व्यक्ति के जरिये लिए जाते हैं और सारी रणनीति भी उसी लिहाज से बनती और बदलती है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं