विज्ञापन
This Article is From May 02, 2011

2जी घोटाले पर जोशी की रिपोर्ट एकतरफा : सोज

जम्मू: 2जी घोटाले पर लोक लेखा समिति के अध्यक्ष मुरली मनोहर जोशी की रिपोर्ट को एकतरफा बताते हुए जम्मू-कश्मीर की कांग्रेस इकाई ने रविवार को कहा कि यह सर्वसम्मति से तैयार नहीं की गई थी। जेकेपीसीसी अध्यक्ष सैफुद्दीन सोज ने मई दिवस समारोह से इतर संवाददाताओं से कहा, 2जी घोटाले पर रिपोर्ट सर्वसम्मति से बनाई जानी चाहिए थी। ऐसा नहीं किया गया। पीएसी के कार्यवाहक अध्यक्ष के रूप में चुने गए सोज ने कहा, रिपोर्ट एकतरफा थी और इसे पैनल के अधिकतर सदस्यों ने खारिज कर दिया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
2जी, सैफुद्दीन सोज़, मुरली मनोहर जोशी, पीएसी, 2G, Soz, Joshi, PAC
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com