जम्मू:
2जी घोटाले पर लोक लेखा समिति के अध्यक्ष मुरली मनोहर जोशी की रिपोर्ट को एकतरफा बताते हुए जम्मू-कश्मीर की कांग्रेस इकाई ने रविवार को कहा कि यह सर्वसम्मति से तैयार नहीं की गई थी। जेकेपीसीसी अध्यक्ष सैफुद्दीन सोज ने मई दिवस समारोह से इतर संवाददाताओं से कहा, 2जी घोटाले पर रिपोर्ट सर्वसम्मति से बनाई जानी चाहिए थी। ऐसा नहीं किया गया। पीएसी के कार्यवाहक अध्यक्ष के रूप में चुने गए सोज ने कहा, रिपोर्ट एकतरफा थी और इसे पैनल के अधिकतर सदस्यों ने खारिज कर दिया है।