कांग्रेसी नेता संजय निरुपम ने आज पूर्व कैग विनोद राय को कानूनी नोटिस भेजकर उन पर मानहानि का आरोप लगाया और धमकी दी कि अगर उन्होंने अपनी टिप्पणियों के लिए माफी नहीं मांगी तो वह आपराधिक कार्यवाही शुरू करेंगे। विनोद राय ने टिप्पणी की थीं कि निरूपम ने उन्हें टूजी रिपोर्ट से मनमोहन सिंह का नाम हटाने के लिए कहा था।
निरुपम के वकील ने नोटिस के जरिए राय से नोटिस मिलने के 15 दिन के भीतर लिखित में 'बिना शर्त माफी मांगने' के लिए कहा। नोटिस में कहा गया कि कांग्रेस नेता के खिलाफ उनके द्वारा लगाए गए आरोप 'बेबुनियाद, झूठे और मनगढ़ंत' हैं।
उन्होंने नोटिस में कहा कि ऐसा नहीं करने पर आपके खिलाफ आपराधिक कार्यवाही सहित उचित कार्रवाई शुरू की जाएगी।
पूर्व कांग्रेसी सांसद ने राय की इन टिप्पणियों पर कड़ी आपत्ति जताई कि कांग्रेसी सांसदों ने कैग के खिलाफ पीएसी में असंसदीय भाषा का उपयोग उस समय किया जब वह वहां मौजूद नहीं थे, जिसके कारण पीएसी अध्यक्ष मुरली मनोहर जोशी को निरूपम के बारे में लोकसभा अध्यक्ष को लिखित शिकायत देनी पड़ी।
निरुपम के वकील ने राय पर जानबूझकर कांग्रेसी नेता का 'अपमान' करने का प्रयास करने और उनकी प्रतिष्ठा को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाया।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं