विज्ञापन
This Article is From Jul 14, 2020

भारत में कोरोनावायरस के कुल केस नौ लाख के पार, एक दिन में 28,498 नए COVID-19 मामले आए सामने

भारत में कोरोनावायरस के कुल मामले बढ़कर नौ लाख के पार जा चुके हैं. भारत ने वायरस फैलने के 166 दिनों में नौ लाख मामलों का आंकड़ा पार कर लिया है.

भारत में कोरोनावायरस के कुल केस नौ लाख के पार, एक दिन में 28,498 नए COVID-19 मामले आए सामने
भारत में कोरोनावायरस के संक्रमण के कुल मामले नौ लाख के पार पहुंचे. (प्रतीकात्मक तस्वीर)

भारत में कोरोनावायरस के कुल मामले बढ़कर नौ लाख के पार जा चुके हैं. भारत ने वायरस फैलने के 166 दिनों में नौ लाख मामलों का आंकड़ा पार कर लिया है. 14 जुलाई यानी मंगलवार को एक दिन में 28,498 नए COVID-19 मामले आए सामने आए हैं. इसके साथ ही देश में कुल संक्रमितों की संख्या 9,06,752 हो गई है. पिछले 24 घंटों में 553 लोगों की वायरस से मौत हुई है. अब देश में कोरोना से जान गंवाने वाले लोगों की संख्या बढ़कर, 23,727 हो गई है. देश में अभी तक कुल 5,71,460 लोग इस वायरस से ठीक हो चुके हैं. देश में फिलहाल रिकवरी रेट 63.02% चल रहा है. 

देश में फिलहाल पॉजिटिविटी रेट 9.95% है. यानी जितने सैंपलों की जांच हो रही है, उसमें से 9.95 फीसदी सैंपल वायरस से संक्रमित निकल रहे हैं. वायरस फैलने के बाद से 13 जुलाई तक 1,20,92,503 सैंपलों की जांच की जा चुकी है. वहीं अकेले 13 जुलाई को 2,86,247 सैंपलों की जांच की गई है. 

देश में पिछले 24 घंटों में इन पांच राज्यों में सबसे ज्यादा रहा है संक्रमितों और मौतों का मामला-

संक्रमण के मामले

महाराष्ट्र: 6497
तमिलनाडु: 4328
कर्नाटक: 2738
आंध्र प्रदेश: 1935
उत्तर प्रदेश: 1654

मौतों के मामले

महाराष्ट्र: 193
कर्नाटक: 73
तमिलनाडु: 66
दिल्ली: 40
आंध्र प्रदेश: 37

Video: दिल्ली के दूसरे प्लाज्मा बैंक का उद्घाटन करेंगे CM केजरीवाल

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com