विज्ञापन
2 years ago
नई दिल्ली:

ओडिशा के बालासोर में हुए रेल हादसे की जांच अब सीबीआई करेगी. सूत्रों के अनुसार रेल मंत्रालय ने इस हादसे की जांच सीबीआई से करने की मांग की है. रेल मंत्रालय की मांग के बाद इसे लेकर डीओपीटी एक अधिसूचना जारी करेगा. अधिसूचना जारी होने के बाद सीबीआई इस घटना को लेकर एक मामला दर्ज कर अपनी जांच शुरू करेगी. बता दें कि बालासोर में हुए रेल हादसे में अभी तक 275 लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि बड़ी संख्या में घायलों का इलाज चल रहा है. 

Updates : 

ओडिशा रेल दुर्घटना मामले में रेलवे पुलिस की शिकायत पर FIR दर्ज
ओडिशा रेल दुर्घटना मामले में रेलवे पुलिस की शिकायत पर FIR दर्ज कर ली गई है.
ओडिशा में एक और ट्रेन हादसा
ओडिशा के बारगढ़ में मालगाड़ी पटरी से उतर गई है. बताया जा रहा है कि मालगाड़ी में चूना पत्थर लदा था और इसके 5 डिब्बे बारगढ़ में पटरी से उतर गए. हालांकि, हादसे में किसी को कोई नुकसान होने की जानकारी नहीं है.
हावड़ा - पुरी वंदे भारत एक्सप्रेस ओडिशा के बालासोर से गुजरी. इसी जगह पर दर्दनाक रेल हादसे में सैकड़ों लोगों की जान गई.
ओडिशा के बालासोर में रेल दुर्घटना के बाद प्रभावित पटरियों पर यात्री ट्रेनों की आवाजाही फिर से शुरू हुई.

ओडिशा: बालासोर ट्रेन दुर्घटनास्थल पर कर्मियों द्वारा ट्रैक को ठीक किया गया जिसके बाद राते में ट्रेन की आवाजाही शुरू की गई. वीडियो दुर्घटनास्थल से सुबह का है.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और कैबिनेट मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के साथ रविवार को कटक में ओडिशा ट्रेन दुर्घटना में घायल हुए लोगों से मुलाकात की.
ओडिशा में घटित रेल दुर्घटना ट्रैक पर मालगाड़ी की आवाजाही फिर से शुरू होने के दौरान केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव दुर्घटनास्थल पर मौजूद रहे.

ओडिशा रेल हादसा : केंद्रीय मंत्री ने ममता पर साधा निशाना
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने ओडिशा ट्रेन दुर्घटना में मरने वालों की आधिकारिक संख्या पर सवाल उठाने को लेकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधा और कहा कि किसी को भी इस त्रासदी पर राजनीति नहीं करनी चाहिए.
ओडिशा ट्रेन हादसे को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बीजेपी पर साधा निशाना
ओडिशा हादसे को सांप्रदायिक रंग दे रहे सोशल मीडिया अकाउंट : पुलिस
रेल मंत्री अश्विनी वैष्‍णव हुए भावुक, कहा- हमारी जिम्‍मेदारी खत्‍म नहीं हुई
बालासोर में 51 घंटे में ट्रेनों की आवाजाही सामान्य हुई
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा है कि, बालासोर में दोनों ट्रैक को बहाल कर दिया गया है. 51 घंटे के भीतर ट्रेन की आवाजाही सामान्य कर दी गई है. अब ट्रेनों की आवाजाही शुरू होगी. 
बालासोर में एक ट्रैक पर ट्रेनों का परिचालन शुरू
ओडिशा के बालासोर जिले के बाहानगा बाजार में शुक्रवार को हुए रेल हादसे के बाद ट्रेनों की क्षतिग्रस्त बोगियां हटा दी गई हैं. दो लाइनों की रेल पटरियों को दुरुस्त कर दिया गया है. रविवार को एक ट्रैक पर ट्रेनों का परिचालन शुरू कर दिया गया. परिचालन की शुरुआत होने के दौरान रेलमंत्री स्वयं मौके पर मौजूद थे.

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com