विज्ञापन
This Article is From Jan 25, 2019

25 January in History: आस्था ने ली 300 से ज्यादा लोगों की जान, कहीं अवैध शराब ने छीन ली आंखें, जानिए आज का इतिहास

25 January in History: 25 जनवरी 2005 भी एक ऐसा ही दिन था, जब महाराष्ट्र के सतारा जिले में एक पहाड़ी पर स्थित मंढेर देवी के मंदिर में भगदड़ मचने से 300 से ज्यादा श्रद्धालुओं की मौत हो गई और बहुत से लोग घायल हुए. 

25 January in History: आस्था ने ली 300 से ज्यादा लोगों की जान, कहीं अवैध शराब ने छीन ली आंखें, जानिए आज का इतिहास
25 जनवरी का इतिहास
नई दिल्ली:

25 January in History: भारत विभिन्न धर्मों और विविध धार्मिक मान्यताओं वाला विशाल देश है. यहां पूरे वर्ष धार्मिक उत्सव और त्योहार मनाए जाते हैं और हर धर्म के लोग बड़ी संख्या में परंपरागत तरीकों से अपने ईष्टदेव की आराधना करते हैं, लेकिन ऐसे मौकों पर जरा-सी लापरवाही से बड़े हादसे होने का अंदेशा सदैव बना रहता है. 25 जनवरी 2005 भी एक ऐसा ही दिन था, जब महाराष्ट्र के सतारा जिले में एक पहाड़ी पर स्थित मंढेर देवी के मंदिर में भगदड़ मचने से 300 से ज्यादा श्रद्धालुओं की मौत हो गई और बहुत से लोग घायल हुए. 

Republic Day 2019 Shayari: Facebook और WhatsApp पर Status या Messages नहीं, शायरी से दें रिपब्लिक डे की बधाई

25 जनवरी की तारीख पर इतिहास में दर्ज अन्य प्रमुख घटनाओं का सिलसिलेवार ब्यौरा इस प्रकार है:-

1963 : लोकसभा ने भारत-चीन सीमा विवाद हल करने के लिए छह देशों के "कोलंबो प्लान" को स्वीकार किया. चीन ने हालांकि इन प्रस्तावों को पूरी तरह से स्वीकार नहीं किया.
1971 : युगांडा की सशस्त्र सेना के प्रमुख इदी अमीन ने सैन्य तख्ता पलट के जरिए राष्ट्रपति मिल्टन ओबोट से सत्ता छीनी. ओबोट 1962 में आजादी के बाद से देश का नेतृत्व कर रहे थे और तख्ता पलट के समय सिंगापुर में राष्ट्रमंडल सम्मेलन में भाग लेने गए थे.
1974 : गुजरात में खाद्य पदार्थों की कमी और इनके दामों में बेतहाशा वृद्धि के विरोध में भड़के दंगों में कई लोगों की मौत. कुछ दिन पूर्व महाराष्ट्र में भी इसी तरह के प्रदर्शन हुए थे.
1980 : मदर टेरेसा को भारत रत्न से सम्मानित किया गया.
1987 : चेन्नई में अवैध तरीके से बनाई गई शराब पीने से 30 लोगों की मौत और कम से कम 40 अन्य ने आंखों की रौशनी गंवा दी.
1990 : कोलंबिया का बोइंग 707 जेटलाइनर विमान न्यूयार्क में कोव नेक में एक पहाड़ी से टकराया. घटना में 88 लोग जिंदा बचे. बाद में पता चला कि हादसे के समय विमान के चारों इंजन बंद हो चुके थे और उसमें ईंधन लगभग खत्म था.
1994 : पश्चिम बंगाल में आसनसोल के निकट कोयले की एक खदान में शार्ट सर्किट से आग लगने के बाद घातक कार्बन मोनोआक्साइड भरने से 55 खनिकों की मौत.
1999 : कोलंबिया में शक्तिशाली भूकंप में कम से कम 300 लोगों की मौत और 1000 घायल.
1999 : अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति के छह अधिकारियों को भ्रष्टाचार के आरोपों के बाद निष्कासित कर दिया गया. इस घटना ने ओलंपिक आंदोलन को बुरी तरह से हिलाकर रख दिया.
2002 : भारत ने मध्यम दूरी तक मार करने वाले परमाणु क्षमता से लैस प्रक्षेपास्त्र का परीक्षण किया.
2005 : महाराष्ट्र के सतारा जिले में एक पहाड़ी पर स्थित देवी के मंदिर में भगदड़ मचने से 300 से अधिक श्रद्धालुओं की मौत.
2009 : श्रीलंका सेना ने लिबरेशन टाइगर्स ऑफ तमिल ईलम से उसका आखरी गढ़ मल्लाइतिवु छीना.
2010 : बगदाद में विदेशी पत्रकारों और व्यवसायियों के पसंदीदा तीन बड़े होटलों में बम फटने से कम से कम 36 लोगों की मौत.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com