विज्ञापन

Today History: 22 जुलाई को संविधान सभा ने तिरंगे को देश के राष्ट्रीय ध्वज के तौर पर किया था अंगीकार, बेहद खास है आज का दिन

Important Day: 22 जुलाई का दिन था जब संविधान सभा ने तिरंगे को देश के राष्ट्रीय ध्वज के तौर पर अंगीकार किया था.

Today History: 22 जुलाई को संविधान सभा ने तिरंगे को देश के राष्ट्रीय ध्वज के तौर पर किया था अंगीकार, बेहद खास है आज का दिन
नई दिल्ली:

Today History in Hindi: भारत की आजादी के इतिहास में 22 जुलाई की तारीख का एक खास महत्व है। यह दिन देश के राष्ट्रीय ध्वज से जुड़ा है. दरअसल, वह 22 जुलाई का दिन था जब संविधान सभा ने तिरंगे को देश के राष्ट्रीय ध्वज के तौर पर अंगीकार किया था. देश दुनिया के इतिहास में 22 जुलाई की तारीख पर दर्ज अन्य महत्त्वपूर्ण घटनाओं का सिलसिलेवार ब्योरा इस प्रकार है.

1731 : स्पेन ने वियना संधि पर हस्ताक्षर किए.

1918 : भारत के पहले कुशल पायलट इन्द्रलाल राय प्रथम विश्वयुद्ध के समय लंदन में जर्मनी से हुई लड़ाई में मारे गए.

1969 : सोवियत संघ ने स्पूतनिक 50 और मोलनिया 112 संचार उपग्रहों का प्रक्षेपण किया.

1981 : भारत के पहले भूस्थिर उपग्रह एप्पल ने कार्य करना शुरू किया.

1988 : अमेरिका के 500 वैज्ञानिकों ने पेंटागन में जैविक हथियार बनाने के शोध का बहिष्कार करने की प्रतिज्ञा ली.

1999 : अंतरराष्ट्रीय श्रम संगठन द्वारा समान कार्य के लिए समान पारिश्रमिक की कार्य योजना लागू.

2001 : शेर बहादुर देउबा नेपाल के नए प्रधानमंत्री बने.

2001 : समूह-आठ के देशों का जिनेवा में सम्मेलन संपन्न.

2003 : इराक में हवाई हमले में सद्दाम हुसैन के दो बेटे मारे गए.

2012 प्रणव मुखर्जी भारत के 13वें राष्ट्रपति निर्वाचित.

2019: श्रीहरिकोटा से चंद्रयान-2 का प्रक्षेपण.

ये भी पढ़ें-Today Current Affairs: स्वच्छ सर्वेक्षण 2024-25 में 'सुपर स्वच्छ लीग सिटी' पुरस्कार किस शहर को मिला है? दीजिए इन आसान से सवाल का जवाब

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com