विज्ञापन
This Article is From Jun 15, 2016

मॉनसून की सुस्‍त रफ्तार से अब तक बारिश 22 फीसदी कम हुई : मौसम विभाग

मॉनसून की सुस्‍त रफ्तार से अब तक बारिश 22 फीसदी कम हुई : मौसम विभाग
प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर
नई दिल्ली: मौसम विभाग ने बुधवार को कहा कि दक्षिण-पश्चिम मॉनसून की धीमी प्रगति की वजह से पिछले पखवाड़े में 22 प्रतिशत कम बारिश हुई। भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक, एक से 15 जून तक देश में 43.6 मिमी बारिश हुई जोकि 55.7 मिमी के औसत स्तर से 22 प्रतिशत कम है।

दक्षिण-पश्चिम मॉनसून की प्रगति अपेक्षाकृत धीमी रही है, क्योंकि इसे आगे बढ़ने के लिए अनुकूल माहौल नहीं मिल रहा है और यह कर्नाटक में करवार और गडग एवं आंध्र प्रदेश में ओंगोल में अटक गया है। केवल दक्षिण प्रायद्वीप में 27 प्रतिशत अधिक बारिश हुई है, जबकि देश के अन्य हिस्सों में कम बारिश दर्ज की गई है।

देश के पूर्वी एवं पूर्वोत्तर हिस्से में 90.4 मिमी बारिश दर्ज की गई है जोकि 138.7 मिमी के सामान्य स्तर से कम है। वहीं उत्तर-पश्चिम भारत में केवल 13.6 मिमी बारिश हुई है जोकि सामान्य से 36 प्रतिशत कम है। यही हाल मध्य भारत का है जहां 27.3 मिमी बारिश दर्ज की गई, जबकि सामान्य तौर पर 43.5 मिमी बारिश होती है।

मॉनसून का आगमन इस साल सात दिन विलंब से हुआ है। चूंकि मॉनसून की तेज प्रगति के लिए स्थिति अनुकूल नहीं है, लिहाजा उत्तर और मध्य भारत में मॉनसून का आगमन देरी से होगा।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मौसम विभाग, दक्षिण-पश्चिम मानसून, मानसून की प्रगति, Monsoon, South-West Monsoon, Progress Of Monsoon, बारिश, Rain
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com