विज्ञापन
This Article is From Jul 01, 2015

मध्‍य प्रदेश के खंडवा में बस हादसा, 21 यात्रियों की मौत, 17 घायल

मध्‍य प्रदेश के खंडवा में बस हादसा, 21 यात्रियों की मौत, 17 घायल
खंडवा (मध्‍य प्रदेश): मध्य प्रदेश के खंडवा जिले के छोटी छैगांव माखन गांव के नजदीक बुधवार को एक बस और ट्रक की भिड़ंत में चार महिलाओं सहित 21 यात्रियों की मौत हो गयी और 17 लोग घायल हो गये।

पुलिस अधीक्षक एमएस सिकरवार ने बताया कि खंडवा-इन्दौर मार्ग पर एक निजी बस और ट्रक की आमने-सामने की टक्कर में चार महिलाओं सहित 21 बस यात्रियों की मौत हो गयी और 17 बस सवार लोग घायल हो गये। उन्होंने बताया कि बस में 38 यात्री सवार थे और वह इन्दौर से खंडवा की ओर जा रही थी, जबकि ट्रक खंडवा से इन्दौर की तरफ जा रहा था। हादसे के समय दोनों वाहनों की गति तेज बताई जाती है।

उन्होंने बताया कि हादसे के तुरंत बाद घायलों को इलाज के लिये जिला अस्पताल भेजा गया। हादसे के तुरंत बाद घायलों की सहायता के लिये जिला कलेक्टर महेश अग्रवाल और पुलिस अधीक्षक जिला अस्पताल पहुंच गये। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और हादसे की जांच के आदेश दिये गये हैं।

इसी बीच, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हादसे में प्रत्येक मृतक के परिजन को डेढ़ लाख रुपये और प्रत्येक घायल को 50,000 रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सड़क दुर्घटना, मध्‍य प्रदेश, खंडवा में सड़क दुर्घटना, 21 यात्रियों की मौत, 21 Dead, Road Accident, Madhya Pradesh, Khandwa Road Accident
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com