दिल्ली-भुवनेश्वर राजधानी एक्सप्रेस में खराब खाने की वजह से 20 यात्री बीमार हो गए. रेलवे के एक प्रवक्ता ने बताया कि गोमो स्टेशन के डॉक्टरों ने उन्हें देखा और अब वे सब ठीक हैं. बोकारो के एक डॉक्टर ने भी यात्रियों की जांच की. एहतियात के तौर पर डॉक्टर ट्रेन में मौजूद हैं और यात्रियों पर नजर रख रहे हैं.
ट्रेन में अपनी सीट पर बैठे-बैठे Live देख सकते हैं कैसे बन रहा है आपका खाना, जानिए कैसे
रेलवे के प्रवक्ता ने कहा, 'टाटानगर पर भी डॉक्टर उनकी जांच करेंगे. सभी यात्री अब ठीक हैं. किसी को भी ट्रेन से उतारा नहीं गया है. पैंट्री कार (भोजन यान) की जांच की जा रही है. भोजन की गुणवत्ता जांचने के लिए उसके नमूने लिए गए हैं.' आईआरसीटीसी ने भी भोजन के नमूने लिए हैं.
VIDEO: ट्रेन में घटिया खाना देने पर हंगामा
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं