विज्ञापन
This Article is From Jul 19, 2016

मुंबई : नौसेना की दो सुरक्षा नौकाएं आग लगने के बाद डूब गईं

मुंबई : नौसेना की दो सुरक्षा नौकाएं आग लगने के बाद डूब गईं
नौसेना की दो सुरक्षा नौकाएं आग लगने के चलते डूब गईं... (फाइल फोटो)
नौसेना की दो सुरक्षा नौकाएं मंगलवार को आग लगने के कारण यहां नौसैन्य पोतगाह में डूब गईं। इन नौकाओं का इस्तेमाल समुद्र में मुंबई के जलक्षेत्र की गश्त के लिए किया जाता था।

आग इनमें से एक नौका में लगी थी जिसके चलते यह हादसा हुआ। नौसेना के सूत्रों ने बताया कि इस घटना में जानमाल का कोई नुकसान नहीं हुआ है और बंदरगाह पर नौसेना की अन्य संपत्ति को भी कोई नुकसान नहीं पहुंचा है। उन्होंने कहा कि हादसे की जांच के लिए बोर्ड ऑफ इन्क्वायरी के आदेश दे दिए गए हैं।

सूत्रों ने बताया कि मंगलवार सुबह इनमें से एक सुरक्षा नौका में आग लग गई थी। नौसेना के एक अधिकारी ने बताया, ‘‘आग बुझाने की कोशिश के दौरान दो अन्य नौकाओं को नुकसान पहुंचा, इनमें पानी भर गया और ये नौसैन्य बंदरगाह क्षेत्र में उथले पानी में डूब गईं । नौकाओं को निकालने के प्रयास जारी हैं।’’ उन्होंने बताया कि छोटे आकार की ये नौकाएं त्वरित सहायता नौका हैं ।

 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
ओडिशा: वेदांता ग्रुप की रिफाइनरी का बांध टूटने से भारी नुकसान, फसलें हुईं तबाह, कंपनी ने दी सफाई
मुंबई : नौसेना की दो सुरक्षा नौकाएं आग लगने के बाद डूब गईं
CPM नेता सीताराम येचुरी का निधन, सांस लेने में दिक्कत के बाद AIIMS में हुए थे एडमिट
Next Article
CPM नेता सीताराम येचुरी का निधन, सांस लेने में दिक्कत के बाद AIIMS में हुए थे एडमिट
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com