विज्ञापन
This Article is From May 20, 2021

दिल्ली में एक दिन बाद बंद हो जाएगा 18+ का वैक्सीनेशन, जानें केजरीवाल सरकार ने क्या कहा..

वैक्सीन की कमी के चलते कल दिल्ली में 150 से ज्यादा टीकाकरण केंद्र बंद रहेंगे. 18-44 उम्र वालों को कल लगातार नौंवें दिन को-वैक्सीन नहीं लग पाएगी. वहीं, कोविशील्ड का एक दिन से भी कम का स्टॉक बचा है.

दिल्ली में एक दिन बाद बंद हो जाएगा 18+ का वैक्सीनेशन, जानें केजरीवाल सरकार ने क्या कहा..
दिल्ली में टीकाकरण अभियान की रफ्तार पड़ी धीमी। (प्रतीकात्मक तस्वीर)
नई दिल्ली:

कोरोना महामारी की दूसरी लहर में दिल्ली ने बीते दिनों तबाही का मंजर देखा है. दिल्ली में 35% तक पॉजिटिविटी रेट चला गया था. अब हालात में सुधार है, पॉजिटिविटी रेट भी घटकर 5% तक आ गया है. कोरोना के रोज के आंकड़ों में कमी आई है, अब दिल्ली में रोज 4 हजार से कम कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं. ऐसी स्थिति में विशेषज्ञों का मानना है कि वैक्सीनेशन की रफ्तार तेज कर देनी चाहिए. जिससे कि आने वाले समय में लोग कोरोना से सुरक्षित रहें. लेकिन दिल्ली में वैक्सीनेशन का हाल जरूरत के हिसाब से ठीक उल्टा है. राष्ट्रीय राजधानी में मांग की तुलना में वैक्सीन की आपूर्ति बेहद कम है. आलम यह है कि एक दिन बाद 18 से ज्यादा उम्र के लोगों के लिए वैक्सीन बची ही नहीं है और इनका वैक्सीनेशन बंद करना पड़ेगा.

दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट 5% के करीब, क्या दिल्ली होगी अनलॉक? जानें अरविंद केजरीवाल ने क्या कहा..

वैक्सीन की कमी के चलते कल दिल्ली में 150 से ज्यादा टीकाकरण केंद्र बंद रहेंगे. 18-44 उम्र वालों को कल लगातार नौंवें दिन को-वैक्सीन नहीं लग पाएगी. वहीं, कोविशील्ड का एक दिन से भी कम का स्टॉक बचा है.18-44 उम्र वालों के लिए उपलब्ध वैक्सीन का स्टॉक सिर्फ 68,590 शेष है. जिसमें से को-वैक्सीन 3010 और कोविशील्ड 65580 बची है. हेल्थ केयर वर्कर्स, फ्रंटलाइन वर्कर्स और 45 साल से ज्यादा उम्र वालों के लिए 2 दिन की को-वैक्सीन और 9 दिन की कोविशील्ड बची है. हेल्थ केयर वर्कर्स, फ्रंटलाइन वर्कर्स और 45 साल से ज्यादा उम्र वालों के लिए उपलब्ध वैक्सीन का स्टॉक 2,44,590 है. जिसमें को-वैक्सीन 62,130 और कोविशील्ड 1,82,460 है.

वहीं, 45+ वालों के लिए आज दिल्ली को 50 हजार डोज कोविशील्ड की सप्लाई मिल जाएगी. कल दिल्ली में 68,604 लोगों को वैक्सीन लगाई गई. दिल्ली में वैक्सीनेशन का कुल आंकड़ा 48,69,640 पर पहुंच गया है. अभी 474 जगह के 623 सेंटर्स पर 45+ को वैक्सीन लगाई जा रही. 18+ के लिए 99 जगहों के 368 सेंटर्स पर वैक्सीनेशन जारी है.

भारत में कोरोना टीकाकरण की रफ्तार और धीमी पड़ी, इस हफ्ते का औसत दो महीने में सबसे कम रहा

आम आदमी पार्टी की विधायक आतिशी ने बताया कि 18+ के वैक्सीनेशन वाली 150 से ज्यादा साइट्स कल बंद हो जाएंगीं. 18 साल से ज्यादा उम्र के लोगों के लिए यह चिंता की बात है. कोरोना की इस लहर में हमने देखा है कि बड़ी संख्या में इस आयु वर्ग के लोग संक्रमित हुए और बड़ी संख्या में मौत भी हुई है, ऐसे में इनका वैक्सीनेशन बंद होना चिंता की बात है.

ब्लैक फंगस पर सीएम केजरीवाल ने अधिकारियों और विशेषज्ञों के साथ की चर्चा

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com