विज्ञापन
This Article is From Mar 28, 2015

AAP राष्ट्रीय कार्यकारिणी के ये हैं 15 मुद्दे, कुछ इसी तरह का रहेगा पूरा प्लान

AAP राष्ट्रीय कार्यकारिणी के ये हैं 15 मुद्दे, कुछ इसी तरह का रहेगा पूरा प्लान
नई दिल्ली:

आम आदमी पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की शनिवार को मीटिंग होने वाली है और इस मीटिंग में कई फैसले लिए जाने हैं। आज होने जा रही इस बैठक में जो होने वाला वो हम आपको पहले से ही बता दे रहे हैं।

1. बैठक की पूरी वीडियोग्राफी कराई जाएगी।

2. खुद पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल बैठक की अध्यक्षता करेंगे, इससे पहले हुई राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में वो मौजूद नहीं थे, लेकिन आज की बैठक मे वो पूरा दिन मौजूद रहेंगे और कमांड करेंगे।

3. अरविंद केजरीवाल अपना अध्यक्षीय भाषण देंगे।

4. इस भाषण में वो पहली बार नेशनल काउंसिल मेंबर को औपचारिक रूप से संबोधित करते हुए योगेंद्र-प्रशांत की पार्टी विरोधी गतिविधियों की जानकारी देंगे।

5. भाषण के दौरान केजरीवाल दिल्ली चुनाव से पहले और उसके दौरान की गई कथित पार्टी विरोधी गतिविधियों की जानकारी देंगे।

6. बैठक में मीडिया का प्रवेश पूरी तरह से निषेध रहेगा, जबकि पिछली राष्ट्रीय काउंसिंल की बैठक में अध्यक्षीय भाषण के लिए मीडिया को इजाज़त दी गई थी।

7. योगेंद्र-प्रशांत गुट चाहता था कि बैठक में एडमिरल रामदास बतौर अध्यक्ष या स्वतंत्र परियवेक्षक के तौर पर मौजूद रहें। लेकिन पार्टी सूत्रों का कहना है कि बैठक में केवल परिषद के सदस्य ही मौजूद रह सकते हैं, जबकि रामदास ना तो पार्टी के सदस्य हैं और ना परिषद के।

8. योगेंद्र-प्रशांत ने जो केजरीवाल के विरोध में मुद्दे उठाए हैं उन पर भी चर्चा होगी।

9. दो प्रस्ताव बैठक में लाए जाएंगे पहला योगेंद्र-प्रशांत को राष्ट्रीय कार्यकारिणी से बाहर करने का और दूसरा पार्टी से बाहर करने का।

10. पार्टी की राष्ट्रीय परिषद के करीब 350 सदस्य बैठक में हिस्सा लेंगे।

11. बैठक का मुख्य एजेंडा तो अरविंद केजरीवाल बनाम योगेंद्र-प्रशांत ही होगा, लेकिन बैठक में भूमि अधिग्रहण कानून, किसान आंदोलन और पार्टी विस्तार पर भी चर्चा होगी।

12. सर्व-सम्मति से फैसला ना होने पर वोटिंग करवाई जाएगी।

13. परिषद की बैठक में पार्टी के सभी विधायकों और सांसदों को बैठक में आने का विशेष निमंत्रण होगा।

14. पार्टी के विधायकों की तरफ से भी संगठित मांग होगी कि योगेंद्र-प्रशांत को पार्टी से बाहर निकाला जाए, लेकिन इनको वोटिंग का अधिकार नहीं होगा।

15. ये इस राष्ट्रीय परिषद की आखिरी बैठक होगी, संविधान के मुताबिक तीन साल बाद परिषद को बदलने का प्रावधान है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com