विज्ञापन
This Article is From Nov 15, 2021

केरल की 104 साल की महिला ने राज्य शिक्षा परीक्षा में 100 में से 89 नंबर हासिल किए

केरल के शिक्षा मंत्री ने ट्वीट किया, "अत्यंत सम्मान और प्यार के साथ, मैं कुट्टियम्मा और अन्य सभी नए शिक्षार्थियों को शुभकामनाएं देता हूं."

केरल की 104 साल की महिला ने राज्य शिक्षा परीक्षा में 100 में से 89 नंबर हासिल किए
कोट्टयम की 104 वर्षीय कुट्टियाम्मा ने साक्षरता मिशन की परीक्षा में 100 में से 89 अंक प्राप्त किए.
कोट्टयम (केरल):

अपनी शानदार सफलता से एक सौ साल से अधिक उम्र की वयोवृद्ध महिला ने केरल सरकार को अपने साक्षरता बढ़ाने के सुविख्यात प्रयासों को लेकर डींग मारने का एक और कारण दे दिया है. केरल के शिक्षा मंत्री वासुदेवन शिवनकुट्टी ने शुक्रवार को राज्य सरकार की सतत शिक्षा पहल की ओर से आयोजित एक परीक्षा में अच्छा स्कोर करने वालीं 104 वर्षीय कुट्टियम्मा की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट की.

शिवनकुट्टी ने उत्साह से भरी हुईं कुट्टियाम्मा की तस्वीर के साथ ट्वीट किया, "कोट्टयम की 104 वर्षीय कुट्टियाम्मा ने केरल राज्य साक्षरता मिशन की परीक्षा में 89/100 अंक प्राप्त किए हैं. ज्ञान की दुनिया में प्रवेश करने के लिए उम्र कोई बाधा नहीं है. अत्यंत सम्मान और प्रेम के साथ, मैं कुट्टियम्मा और अन्य सभी नए शिक्षार्थियों को शुभकामनाएं देता हूं." 

केरल राज्य साक्षरता मिशन प्राधिकरण राज्य सरकार द्वारा वित्त पोषित है और इसका उद्देश्य सभी नागरिकों के लिए साक्षरता, सतत शिक्षा और आजीवन सीखने को बढ़ावा देना है. वर्तमान में यह चौथी, सातवीं, 10वीं, 11वीं और 12वीं कक्षा के लिए समकक्ष शिक्षा कार्यक्रम चलाता है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com