विज्ञापन
This Article is From Mar 03, 2022

झारखंड में हर परिवार के लिए प्रति माह 100 यूनिट मुफ्त बिजली

झारखंड (Jharkhand) सरकार ने आगामी वित्त वर्ष में चुनाव के समय किये गये अपने वादे को पूरा करने के लिए बिजली के बिल का बोझ कम करने के लिए प्रत्येक परिवार के लिए प्रति माह 100 यूनिट बिजली (Electricity) मुफ्त दिये जाने की योजना बनायी है.

झारखंड में हर परिवार के लिए प्रति माह 100 यूनिट मुफ्त बिजली
उर्जा क्षेत्र के लिए आगामी बजट में 4854.94 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है.
रांची:

झारखंड (Jharkhand) सरकार ने आगामी वित्त वर्ष में चुनाव के समय किये गये अपने वादे को पूरा करने के लिए बिजली के बिल का बोझ कम करने के लिए प्रत्येक परिवार के लिए प्रति माह 100 यूनिट बिजली (Electricity) मुफ्त दिये जाने की योजना बनायी है. झारखंड के वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव ने रांची में एक संवाददाता सम्मेलन में बताया कि बिजली के बिल का बोझ कम करने के लिए प्रत्येक परिवार के लिए प्रति माह 100 यूनिट बिजली मुफ्त देने की राज्य सरकार ने योजना बनायी है. उन्होंने बताया कि इस योजना के लिए और उर्जा के क्षेत्र में आधारभूत संरचना मजबूत करने के लिए उर्जा क्षेत्र के लिए आगामी बजट में 4854.94 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है.

बिजली बिल न भरने वालों में टॉप पर MP के राजस्व मंत्री, लिस्ट में डॉक्टर्स और एक्टर्स का भी ना

झारखंड के वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव  (Rameshwar Oraon) ने गुरुवार को आम बजट पेश करने के बाद एक संवाददाता सम्मेलन में बताया कि राज्य ने बजट में कर राजस्व से कुल 24850 करोड़ रुपये और गैर कर राजस्व से 13762.84 करोड़ रुपये की व्यवस्था की है.

इसे भी पढें: पंजाब :  CM चन्नी ने दी चुनावी सौगात, बकाया बिजली बिल भरेगी सरकार, कटे कनेक्शन फिर से जोड़ेगी

इससे पहले,  पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने राज्यवासियों को बड़ी चुनावी सौगात दी थी. उन्होंने  ऐलान किया कि राज्य के 2 किलोवाट तक के 53 लाख ग्राहकों के लास्ट बिल का बकाया सरकार भरेगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि बकाया बिल नहीं भरने की वजह से जिनके बिजली कनेक्शन काट दिए गए हैं, उनका भा बिल सरकार भरेगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि ये राहत दो-तीन बिलों के दौरान दी जाएगी. 

UP: बीजेपी का संकल्प पत्र आज होगा जारी, बिजली बिल पर हो सकता है बड़ा एलान

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com