कोच्चि:
हिंसा प्रभावित लीबिया में कार्यरत भारतीय मूल की दस और नर्सें आज सुबह दुबई से यहां पहुंच गईं। हवाईअड्डे के अधिकारियों ने कहा कि त्रिपोली मेडिकल कॉलेज अस्पताल में काम करने वालीं ये सभी नर्सें दुबई से अमीरात के विमान से पहुंची।
लीबिया से 44 नर्सें राज्य में पहुंची थीं।
कोट्टयम, इदुक्की, एर्नाकुलम और पत्तनमथिट्टा जिलों की निवासी इन नर्सों को नॉन रेजिडेंट केरलाइट अफेयर्स (केरल मूल के गैर निवासी मामले) के अधिकारियों ने यात्रा खर्च के रूप में दो-दो हजार रुपये दिए।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं