विज्ञापन
This Article is From Mar 23, 2017

बेंगलुरु : 1 करोड़ 28 लाख के प्रतिबंधित नोटों के साथ दो गिरफ़्तार

बेंगलुरु : 1 करोड़ 28 लाख के प्रतिबंधित नोट बरामद

बेंगलुरु: बेंगलुरु सिटी क्राइम ब्रांच ने गरुवार को दो लोगों को एक करोड़ 28 लाख की प्रतिबंधित करेंसी के साथ बेंगलुरु से गिरफ्तार किया है. 500 और 1000 रुपये के इन पुराने नोटों को एक अपार्टमेंट के बेसमेंट में छुपाकर रखा गया था. पुलिस के मुताबिक-बेंगलुरु के रहने वाले 34 साल के राहुल और उत्तर कन्नडा जिले के रहने वाले 26 साल के अजय ने ये रुपये एक अपार्टमेंट के बेसमेंट में छिपाकर रखे थे. पुलिस के मुताबिक- बेंगलुरु के रहने वाले 34 साल के राहुल और उत्तर कन्नडा जिले के 26 साल के अजय लगातार एक-दूसरे के संपर्क में थे.

क्राइम ब्रांच के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त एस रवि ने बताया कि आरंभिक जांच में पता चला है कि दोनों आरोपियों ने एक जमीन को बेचने के एवज में पुराने नोट हासिल किए थे और इन्हें नए नोटों से बदलने के मौके की तलाश में थे.  इससे पहले बेंगलुरु के सेंट्रल डिवीजन पुलिस ने पिछले हफ्ते एक सोना वयापारी के पास से लगभग 50 लाख रुपये के प्रतिबंधित नोट जब्त किए थे.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बेंगलुरु, 1 करोड़ 28 लाख, पुराने नोट, प्रतिबंधित नोट, Bengaluru, 1 Crore 28 Lakh, Old Notes
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com