
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
एनआईए रियल एस्टेट में 100 करोड़ रुपये के निवेश की छानबीन कर रही है.
जांच एजेंसी ने आतंकवाद निरोधक कानून के तहत मामला दर्ज किया था.
हमने आयकर रिटर्न एवं अन्य चीजों समेत कुछ दस्तावेज मांगे है- सूत्र
एनआईए सूत्रों ने बताया कि जांच एजेंसी ने धर्म के आधार पर विभिन्न वर्गों के बीच वैमनस्य फैलाने, सद्भाव के विरूद्ध हरकतें करने के आरोप में पिछले साल नाइक और अन्य के खिलाफ आतंकवाद निरोधक कानून के तहत मामला दर्ज किया था और अब उसे इन उपदेशक से जुड़े व्यक्तियों एवं कॉर्पोरेट समेत 23 निकायों की भूमिका मिली है.
सूत्रों के अनुसार, एनआईए ने अपनी जांच के सिलसिले में नाइक की बहन नैलाह नौशाद नूरानी समेत उनके 20 सहयोगियों से पूछताछ की है.
सूत्र ने कहा, 'हमने आयकर रिटर्न एवं अन्य चीजों समेत कुछ दस्तावेज मांगे हैं. इसके अलावा, देश के विभिन्न बैंकों में 78 खाते भी खंगाले जा रहे हैं. यह पूरा हो जाने के बाद हम पूछताछ के लिए नाइक को बुलाना चाहते हैं'.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
जाकिर नाइक, राष्ट्रीय जांच एजेंसी, एनआईए, रियल एस्टेट, आतंकवाद निरोधक कानून, Zakir Naik, National Investigation Agency, NIA, Real Estate, Anti Terror Law