विज्ञापन
This Article is From Dec 30, 2018

तमिलनाडु में HIV पीड़ित युवक की मौत, गर्भवती महिला को चढ़ाया गया था उसका खून 

तमिलनाडु में HIV पीड़ित उस युवक ने रविवार को दम तोड़ दिया, जिसका खून एक गर्भवती महिला को चढ़ाया गया था.

तमिलनाडु में HIV पीड़ित युवक की मौत, गर्भवती महिला को चढ़ाया गया था उसका खून 
प्रतीकात्मक फोटो.
मदुरै:

तमिलनाडु में HIV पीड़ित उस युवक ने रविवार को दम तोड़ दिया, जिसका खून एक गर्भवती महिला को चढ़ाया गया था. अस्पताल के अधिकारियों ने बताया कि महिला के HIV वायरस से संक्रमित हो जाने की बात पता चलने के बाद 19 वर्षीय इस युवक ने चूहा मारने की दवा खा ली थी. अधिकारियों ने बताया कि उसका पिछले तीन दिन से राजाजी अस्पताल में इलाज चल रहा था और उसकी मौत पाचन तंत्र में रक्तस्राव की वजह से हुई.

तमिलनाडु : ब्लड बैंक ने दिया ऐसा खून कि गर्भवती महिला को हो गया HIV संक्रमण

मदुरै मेडिकल कॉलेज और राजाजी अस्पताल के डीन एस शानमुगसुंदरम ने बताया कि असल में उसकी स्थिति स्थिर बनी हुई थी, लेकिन जो जहर उसने खाया था उससे किसी भी वक्त खून बहना शुरू हो सकता था. आज तड़के पेट में रक्तस्राव हुआ और उसे खून की उल्टी हुई. उल्टी होने के बाद जहर के असर के चलते उसकी मौत हो गई हालांकि मरीज का इलाज प्रोटोकॉल के अनुरूप ही किया गया और उसे चार यूनिट खून भी चढ़ाया गया था.

VIDEO: झोलाछाप डॉक्टर से इलाज कराने के बाद 21 लोग HIV संक्रमित

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com