विज्ञापन
This Article is From Jul 12, 2014

10 रुपये के विवाद में युवक की चाकू मारकर हत्या

गाजियाबाद:

गाजियाबाद के थाना विजयनगर क्षेत्र में देर रात जुआ खेलते समय मात्र 10 रुपये के विवाद में एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। पीड़ित पक्ष ने दो सगे भाइयों एवं उनके पिता पर हत्या का आरोप लगाया है।

पुलिस फरार आरोपियों की तलाश कर रही है। विजयनगर के पुलिस निरीक्षक उपेंद्र यादव ने बताया कि देर रात वाल्मीकि बस्ती में रवि अपने पड़ोस की झुग्गी में रहने वाले दिलीप और उसके दो बेटों मुत्तू और विक्की के साथ जुआ खेल रहा था। वहां इन लोगों में विवाद हो गया। चारों ही शराब के नशे में थे। इसके बाद मुत्तू, विक्की और दिलीप ने रवि की चाकू मारकर हत्या कर दी।

इस मामले में पीड़ित पक्ष ने तीनों को नामजद कराया है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है। आसपास के लोगों ने बताया कि देर रात जुआ खेलते समय चारों आपस में लड़ने लगे, जिसमें रवि चीख रहा था कि 10 रुपये की बेईमानी नहीं करने दूंगा। इसी बीच रवि की जोरदार चीख निकली, जिसे सुनकर आसपास के लोग घटनास्थल पर पहुंचे। वहां रवि खून में लथपथ पड़ा था। आसपास के लोगों ने रवि को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
गाजियाबाद में हत्या, 10 रुपये के लिए हत्या, Ghaziabad Murder, Murder For 10 Rupees