विज्ञापन
This Article is From Sep 25, 2014

युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं की संसद की ओर मार्च के दौरान पुलिस से झड़प

युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं की संसद की ओर मार्च के दौरान पुलिस से झड़प
नई दिल्ली:

युवा कांग्रेस के दर्जनों कार्यकर्ताओं की गुरुवार को उस समय पुलिस के साथ झड़प हुई जब नरेंद्र मोदी सरकार के 'झूठे वायदों' को लेकर विरोध प्रदर्शन के दौरान उन्होंने संसद की ओर बढ़ने का प्रयास किया तथा उन्हें रोक दिया गया।

पार्टी कार्यकर्ता 'जन-आक्रोश रैली' के लिए एकत्र हुए थे और उन्होंने पुलिस बाधाओं (बेरिकेड) को तोड़ कर संसद की ओर मार्च करने का प्रयास किया। इसके बाद पुलिस ने हल्का लाठीचार्ज किया।

विरोध प्रदर्शन स्थल पर भारी संख्या में पुलिस तथा अर्द्धसैनिक बलों के जवानों की तैनाती की गई थी।

प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष अमित मलिक ने कहा, 'हमारी युवा जन आक्रोश रैली मोदी सरकार के खिलाफ है। भाजपा देश के लोगों से झूठे वादे कर सत्ता में आई। हमने मोदी सरकार के पहले 100 दिनों में कोई अच्छा काम नहीं देखा।'

कई राज्यों से आए प्रदर्शनकारियों ने मोदी सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
युवा कांग्रेस, दिल्ली में प्रदर्शन, नरेंद्र मोदी सरकार, मोदी सरकार के 100 दिन, Youth Congress, Protest In Delhi, Narendra Modi Government, 100 Days Of Narendra Modi Government
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com