विज्ञापन
This Article is From Jul 12, 2015

क्रिकेट मैच के दौरान हिंसक झड़प, एक खिलाड़ी की मौत

क्रिकेट मैच के दौरान हिंसक झड़प, एक खिलाड़ी की मौत
श्रीकाकुलम: आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम जिले के एक गांव में शनिवार शाम हो रहे क्रिकेट मैच के दौरान हिंसा में 20 वर्षीय युवक की मौत हो गई। घटना बोंडिलिपुरम गांव की है। स्थानीय मैदान में दो टीमों के बीच हो रहे मैच में झगड़ा हिंसक हो गया।

पुलिस ने बताया कि दोनों पक्षों में हुए झगड़े के दौरान एक टीम के सदस्य पामुल किशोर ने दूसरी टीम के खिलाड़ी पत्ता अजय कुमार पर हमला किया।

उन्होंने बताया कि 21 वर्षीय इंजीनियरिंग छात्र किशोर ने कुमार की बल्ले से पिटायी की जिससे उसकी मौत हो गई। घटना के बाद वह हमला करने वाला खिलाड़ी पामुल किशोर वहां से फरार हो गया।

पुलिस अधीक्षक ए.एस. खान ने मौके का जायजा लेने के बाद आरोपियों की जल्दी गिरफ्तारी के निर्देश दिए हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
आंध्र प्रदेश, श्रीकाकुलम, क्रिकेट, हिंसक, Cricket Match Brawl, Andhra Pradesh, Cricket
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com