विज्ञापन
This Article is From Jul 31, 2021

"आर्थिक धोखाधड़ी पर लगाम लगाने के लिए साइबर सुरक्षा में नई पहल करें युवा पुलिस अफसर", IPS प्रोबेशनर्स के बीच बोले PM मोदी

PM Modi ने कहा, आजादी के 75 साल बाद अब युवा पुलिस अफसरों को सुराज के संकल्प को और बेहतर तरीके से प्रभावी बनाना होगा. आने वाले 25 सालों में आप देश के अलग-अलग हिस्सों में अलग-अलग भूमिका निभाएंगे. लिहाजा आधुनिक, प्रभावशाली और संवेदनशील पुलिस सेवा की जिम्मेदारी आप पर होगी.

"आर्थिक धोखाधड़ी पर लगाम लगाने के लिए साइबर सुरक्षा में नई पहल करें युवा पुलिस अफसर", IPS  प्रोबेशनर्स के बीच बोले PM मोदी
PM Modi ने आईपीएस प्रोबेशनर्स के साथ किया संवाद
नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minster Narendra Modi) ने शनिवार को आईपीएस प्रोबेशनर्स (IPS probationers) को वर्चुअली संबोधित किया. पीएम मोदी (PM Modi) ने कहा कि इस साल 15 अगस्त को आजादी की 75वीं वर्षगांठ होगी. पिछले 75 वर्षों में पुलिस सेवा में काफी सुधार हुआ है. आज मैं अगले 25 वर्षों में देश की कानून व्यवस्था संभालने वाले युवाओं से संवाद कर रहा हूं, लिहाजा नई शुरुआत और नए बदलाव देखने को मिलेंगे. पीएम ने युवा पुलिस अफसरों से कहा कि उन्हें आर्थिक धोखाधड़ी (Financial Fraud) पर लगाम लगाने के लिए साइबर सुरक्षा (Cyber Security) की दिशा में नई पहल और तकनीक लानी होंगी.

संवाद के दौरान पंजाब के गुरदासपुर जिले की नवजोत सिमी ने बताया कि आईपीएस प्रोबेशनर्स को बिहार कैडर मिला है. दांतों की डॉक्टर रहीं सिमी ने कहा कि सिविल सेवा के माध्यम से भी वह लोगों की पीड़ा दूर करने का काम कर सकती हैं. पीएम मोदी ने कहा कि यह देश में बेटियों की भागीदारी को भी प्रेरित करने का काम करेगा. सिमी ने कहा कि जिला प्रैक्टिकल ट्रेनिंग के दौरान महिला कांस्टेबल का बड़ा बैच उनसे बड़ा मिला था, वो बेहद उत्साहित थीं. पीएम ने कहा कि महिलाओं की ज्यादा भागीदारी पुलिसिंग सिस्टम को मजबूत करेगा. पीएम मोदी ने कहा कि न तो हमें किसी को डराना है औऱ किसी से डरना है. उम्मीद है कि इससे पुलिस और समावेशी होगी.

आंध्र प्रदेश के नेल्लोर जिले के केपीएस किशोर भी आईपीएस के आंध्र कैडर से चुने गए हैं. बीटेक और आर्टीफीशियल इंटेलीजेंस के क्षेत्र में विशेषज्ञ किशोर ने कहा कि जांच के दौरान आर्थिक धोखाधड़ी के बारे में उन्हें काफी कुछ सीखने को मिला. एआई की मदद से इस पर काफी शिकंजा कसा जा सकता है. पीएम मोदी ने किशोर से पूछा कि साइबर क्राइम के क्षेत्र में बच्चों और महिलाओं को कैसे बचाया जाए.

इस पर उन्होंने कहा कि वे आर्थिक धोखाधड़ी पर वेबिनार, अखबारों में जागरूकता संदेशों के साथ स्कूल-कॉलेजों में भी कार्यक्रम के जरिये लोगों को उन्होंने इसके बारे में सचेत किया है. पीएम मोदी ने कहा कि साइबर धोखाधड़ी जिलों, कस्बों से लेकर राष्ट्रीय स्तर पर चिंता का विषय बन गया है. युवा कार्यबल के सुझाव इसके खिलाफ लड़ाई में बेहद मददगार साबित होंगे.

मालदीव से ट्रेनिंग करने आए मोहम्मद नाजिम से पीएम मोदी ने पूछा कि दोनों देशों में क्या समानता है, इस पर नाजिम ने कहा कि दोनों देशों की संस्कृति और खानपान में बेहद समानता है. भारत मालदीव में पुलिस ट्रेनिंग एकेडमी बनाने में भी सहयोग कर रहा है. मालदीव न केवल अच्छा पड़ोसी बल्कि बेहतरीन दोस्त भी है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com