
दिल्ली में मेट्रो के स्मार्टकार्ड से कर सकेंगे डीटीसी बसों में यात्रा. तस्वीर: प्रतीकात्मक
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
दिल्ली वाले अगस्त से स्मार्टनेस की ओर बढ़ाएंगे एक और कदम
मेट्रो कार्ड से खरीदे जा सकेंगे डीटीसी बसों के टिकट
कार्ड कंडक्टर को देना होगा और वह स्वाइप करके टिकट देगा
ये भी पढ़ें: दिल्ली मेट्रो : न टोकन चाहिए होगा न स्मार्ट कार्ड, बस यह स्मार्टवॉच पहनिए और प्रवेश पाइए
इस समय डीटीसी की बसों में यात्र करने वाले यात्रियों को या तो बस में टिकट खरीदनी होती है या फिर रियायती पास बनवाना पड़ता है. इस वर्ष के शुरू में ही भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआइ) ने दिल्ली मेट्रो के स्मार्ट कार्ड को परिवहन के अन्य साधनों में भी इस्तेमाल करने की मंजूरी दे दी थीं. जिसके साथ ही मेट्रो के स्मार्ट कार्ड को डीटीसी बसों में लागू करने का रास्ता साफ हो गया था.
वीडियो: दिल्ली मेट्रो ने स्मार्ट कार्ड रिचार्ज की सीमा बढ़ाकर 2000 रुपये की
दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) ने अपनी ओर से यह सुविधा देने की काफी समय पहले तैयारी कर ली थी. यही वजह है कि गत एक अप्रैल से मेट्रो के स्मार्ट कार्ड में रिचार्ज कराए पैसे वापस नहीं किए जा रहे हैं. आरबीआइ के नियमों के मुताबिक यदि कोई स्मार्ट कार्ड परिवहन के एक से अधिक साधनों में किराया भुगतान के लिए इस्तेमाल किया जाता है तो उसमें रिचार्ज कराई गई धनराशि दोबारा वापस नहीं ली जा सकती.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं