
योगी सरकार अब नया राशन कार्ड जारी करेगी जो स्मार्ट कार्ड वाला होगा. इस कार्ड में चिप भी होगी.
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
राशन कार्ड आधार कार्ड से लिंक होगा और इस पर बार कोड दिया जाएगा.
राशन कार्ड में कोटे का लाभ उठाने वाले की कोड संख्या भी दी जाएगी.
प्रोजेक्ट गोमती रिवर फ्रंट पर भी योगी ने सवाल किए थे कि इतना खर्च क्यों?
पुराने राशनकार्ड पर अखिलेश यादव की फोटो उसी तर्ज पर लगी थी. जैसे अखिलेश सरकार की तरफ से बांटे गए लैपटॉप में लगी होती थी. खास बात यह है कि 3.40 करोड़ राशनकार्डों में से 2.80 करोड़ कार्ड अब तक बांटे जा चुके हैं, जबकि 60 लाख ऐसे राशन कार्ड जो अब तक बांटे नहीं गए थे, उनके वितरण पर रोक लगा दी गई है.
गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले अखिलेश यादव के ड्रीम प्रोजेक्ट गोमती रिवर फ्रंट को लेकर भी योगी आदित्यनाथ ने सवाल किया था कि 'इतना खर्च क्यों?' सीएम योगी आदित्यनाथ पिछले महीने पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के ड्रीम प्रोजेक्ट गोमती रिवर फ्रंट का जायजा लेने भी गए थे. अखिलेश यादव ने विदेश की तमाम नदियों की तर्ज पर गोमती के 14 किलोमीटर तक के एरिया के लिए यह योजना शुरू की थी. इसका एक हिस्सा बनकर तैयार हो गया है.
सीएम योगी आदित्यनाथ ने रिवर फ्रंट से जुड़े अफसरों के साथ मीटिंग की थी. उन्होंने कहा था कि रिवर फ्रंट की लागत बहुत ज्यादा लग रही है. इसे कम किया जाए. इसे बनाने में इतना समय क्यों लग रहा है, इसका जवाब एक हफ्ते में दिया जाए. योगी ने निर्देश जारी किए थे कि गैर-जरूरी चीजें नहीं बनाई जाएं और इसकी लागत कम की जाए. गोमती नदी के पानी से बदबू आ रही है. इसमें जो नाले गिर रहे हैं उन्हें बंद करने के इंतजाम किए जाएं.
(इनपुट एजेंसियों से भी)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं