विज्ञापन
This Article is From Mar 05, 2015

पीएसी से बाहर हुए योगेंद्र, प्रशांत के खिलाफ 11 और समर्थन में आठ वोट पड़े

नई दिल्ली:

आम आदमी पार्टी ने योगेंद्र यादव और प्रशांत भूषण को पीएसी यानी पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी से बाहर कर दिया है। योगेंद्र यादव और प्रशांत भूषण के खिलाफ 11 वोट पड़े जबकि हक में आठ वोट पड़े। इन आठ वोटों में दो वोट प्रशांत और योगेंद्र के भी थे यानी छह लोगों ने दोनों का समर्थन किया।

आम आदमी पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की यह बैठक 5 से 6 घंटे तक चली। बैठक के बाद योगेंद्र यादव और प्रशांत भूषण ने कहा कि राष्ट्रीय कार्यकारिणी का फ़ैसला उन्हें स्वीकार है। बाद में कुमार विश्वास ने कहा कि दोनों को नई ज़िम्मेदारी दी जाएगी।

सूत्रों के हवाले से खबर है कि योगेंद्र यादव को महाराष्ट्र का संयोजक बनाया जा सकता है जबकि प्रशांत भूषण को पार्टी की लीगल सेल का हेड बनाया जा सकता है। दोनों को बाहर करने का फैसला पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में बहुमत के साथ हुआ।

राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक से बाहर आए प्रशांत भूषण ने कहा, "बैठक में मुझे और योगेंद्र यादव को फिलहाल राजनीतिक मामलों की समिति (पीएसी) से बाहर रखने का फैसला किया गया है।"

योगेंद्र, प्रशांत के विपक्ष में वोट
मनीष सिसोदिया
गोपाल राय
संजय सिंह
पंकज गुप्ता
इलियास आज़मी
योगेश दहिया
दिनेश वाघेला
नवीन जयहिंद
प्रेम सिंह पहाड़ी
उत्तर प्रदेश के दो संयोजक

योगेंद्र, प्रशांत के पक्ष में
प्रशांत भूषण
योगेंद्र यादव
आनंद कुमार
क्रिस्टिना सैमी
अजीत झा
राकेश सिन्हा
सुभाष वारे
अशवंत गुप्ता

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
आम आदमी पार्टी, योगेंद्र यादव, अरविंद केजरीवाल, आप पीएसी, Aam Admi Party, Yogendra Yadav, Arvind Kejriwal, AAP, PAC
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com