विज्ञापन
This Article is From Jan 30, 2015

दिल्ली में 'आप' की लहर, 50 सीटें जीत रहे है : योगेंद्र यादव

दिल्ली में 'आप' की लहर, 50 सीटें जीत रहे है : योगेंद्र यादव
फाइल फोटो
नई दिल्ली:

दिल्ली में आम आदमी पार्टी की लहर चल रही है और अगर कोई बहुत बड़ा बदलाव अगले एक हफ्ते में नहीं हुआ तो अभी जहां आम आदमी पार्टी 40 सीटों से ऊपर चल रही है, वहीं 50 सीटें आने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता। यह कहना है 'आप' के वरिष्ठ नेता और वोटों की गणित के बड़े जानकार माने-जाने वाले योगेंद्र यादव का।

एनडीटीवी इंडिया से खास बातचीत में योगेंद्र यादव ने कहा, मीडिया के सर्वे, हमारे अपने इंटरनल सर्वे और ग्राउंड से मिल रहे फीडबैक के मुताबिक, जो मेरी समझ बन रही है, उसके मुताबिक हम इस समय दिल्ली में बीजेपी से 5-6% आगे चल रहे हैं जो कि बहुत बड़ा अंतर है।

योगेंद्र यादव ने यह भी कहा कि आकलन की दुनिया में पिछले 25 साल के अनुभव में मेरी जो समझ है, उसके मुताबिक, यह बिल्कुल लहर वाली स्थिति है।

क्या आम आदमी पार्टी को पीएम मोदी की शनिवार से होने वाली रैलियों का डर है? इस पर योगेंद्र यादव ने कहा कि डर था, लेकिन वह 10 जनवरी की पीएम की रैली के बाद चला गया, तिलिस्म टूट चुका है इसलिए हमको उनकी रैली की अब चिंता नहीं है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
आम आदमी पार्टी, दिल्ली में चुनाव, दिल्ली विधानसभा चुनाव 2015, विधानसभा चुनाव 2015, AAP, Yogendra Yadav, Election In Delhi, Delhi Assembly Polls 2015, Assembly Polls 2015
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com