विज्ञापन
This Article is From Jun 14, 2015

योग दिवस की तैयारी : दिल्ली में रामदेव के नेतृत्व में हुआ अभ्यास शिविर का आयोजन

नई दिल्ली: रविवार की सुबह दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम का नजारा कुछ अलग था। हजारों की संख्या में लोग यहां योगाभ्यास करने पहुंचे। बाबा रामदेव उन्हें योग के गुर सिखा रहे थे।

बारिश के बावजूद लोग मैदान में डटे रहे। योग कर रहे कई लोगों ने कहा कि जब से उन्होंने योग करना शुरू किया है, शरीर से बीमारियां गायब हो गई हैं, योग से तन के साथ मन भी स्वस्थ रहता है। हालांकि कुछ लोग बारिश में इस आयोजन को लेकर ऐतराज जताते दिखे।

इस अभ्यास कैम्प में पतंजलि योगपीठ से जुड़े करीब 5 हजार लोगों ने हिस्सा लिया। ये लोग 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर राजपथ पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम में भी मौजूद रहेंगे।

जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में बच्चों के योगासन देखने लायक थे। समारोह में मुस्लिम संगठनों से जुड़े कुछ लोगों को भी शामिल किया गया और ये बताने की कोशिश की गई कि योग और सूर्य नमस्कार का किसी धर्म से कोई वास्ता नहीं है। 21 जून को देश-विदेश के 250 शहरों में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाएगा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
योग, अंतरराष्ट्रीय योग दिवस, योग गुरु बाबा रामदेव, योग अभ्यास शिविर, जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम, Yoga, International Yoga Day, Baba Ramdev, YogaDay
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com