विज्ञापन
This Article is From Jun 20, 2015

योग दिवस : राजपथ पर सुरक्षा के व्यापक प्रबंध, ट्रैफिक व्यवस्था में किया गया बदलाव

योग दिवस : राजपथ पर सुरक्षा के व्यापक प्रबंध, ट्रैफिक व्यवस्था में किया गया बदलाव
योग करते युवक युवतियां
नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी में 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किये गये हैं तथा मुख्य कार्यक्रम के लिए सुरक्षा कर्मियों की 30 कंपनियों को राजपथ एवं आसपास के क्षेत्रों में तैनात किया जाएगा।

दिल्ली पुलिस सहित करीब 5000 सुरक्षा कर्मियों को योग स्थल एवं आसपास की सुरक्षा के लिए तैनात किया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित हजारों योग अभ्यासी सुबह होने वाले कार्यक्रम में भाग लेंगे।

खुफिया एजेंसियों द्वारा अलर्ट जारी किए जाने के बाद दिल्ली पुलिस ने कार्यक्रम के दौरान किसी भी हवाई खतरे को टालने के लिए पतंग, गुब्बारे, ग्लाइडर एवं माइक्रो लाइट वस्तुओं को उड़ाने पर रोक लगा दी है।

इसके अलावा फोटोग्राफी के लिए ड्रोन उड़ानों पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है।

दिल्ली पुलिस आयुक्त बीएस बस्सी ने कहा, ‘‘राजपथ पर अंतरराष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम के लिए पूर्ण सुरक्षा कार्यक्रम किये गये हैं। 18 डीसीपी एवं 30 कंपनियां इस अवसर पर ड्यूटी पर तैनात रहेंगी।’’

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर आयुष मंत्रालय द्वारा द्वारा आयोजित 35 मिनट का कार्यक्रम सुबह साढ़े सात बजे शुरू होगा।

बस्सी ने कहा कि स्थानी पुलिस सुरक्षा प्रबंधों पर निगाह रख रही है तथा इलाके में खोजी कुत्तों एवं बम निष्क्रिय दस्तों की मदद से छानबीन की जा रही है।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि 18 डीसीपी स्तर के अधिकारी सुरक्षा प्रबंधों पर निगाह रख रहे हैं जो गणतंत्र दिवस परेड के समान है।

उन्होंने कहा कि योग दिवस कार्यक्रम पर करीब 40 हजार लोगों के भाग लेने की संभावना है। इसमें मंत्रियों एवं सांसदों सहित करीब 500 गणमान्य अतिथि होंगे।

अधिकारी ने कहा कि इसके अलावा हजारों अधिकारी और करीब पांच हजार बच्चे कार्यक्रम में योग करेंगे।

14 जून से ही यातायात पर पाबंदियां लगा दी गई है। राजपथ पर विजय चौक से लेकर इंडिया गेट तक यातायात को रोक दिया गया है तथा क्षेत्र की लगातार निगरानी की जा रही है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस, राजपथ पर योग, योग दिवस, योगा दिवस, YogaDay, Yog Day, Yoga Day, Yog On Rajpath
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com