विज्ञापन
This Article is From Oct 17, 2011

स्वस्थ हैं येदियुरप्पा, मंगलवार को भेजे जाएंगे जेल

बेंगलुरू: भ्रष्टाचार से सम्बंधित दो मामलों में गिरफ्तार कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा को मंगलवार को वापस जेल लाया सकता है। चिकित्सकों के अनुसार पूर्व मुख्यमंत्री को हृदय रोग नहीं है। कर्नाटक उच्च न्यायालय में मंगलवार को येदियुरप्पा की जमानत की अर्जी पर सुनवाई होगी। जयदेव इंस्टीट्यूट ऑफ कार्डियोवैस्कुलर साइंसेज के निदेशक सीएन मंजुनाथ ने पत्रकारों को बताया, "सोमवार को एंजियोग्राम हुआ। उनके हृदय में किसी भी प्रकार की समस्या नहीं है। उन्हें मंगलवार को छुट्टी दे दी जाएगी।" मंजुनाथ ने कहा कि येदियुरप्पा को पीठ दर्द, एवं मधुमेह के इलाज की आवश्यकता है। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता येदियुरप्पा के वकीलों ने सोमवार को अदालत में अंतरिम एवं नियमित दो जमानत याचिकाएं दायर की और इन पर मंगलवार को सुनवाई का अनुरोध किया, जिसे न्यायाधीश बीवी पिंटो ने स्वीकार कर लिया। येदियुरप्पा को शनिवार को गिरफ्तार किया गया था। विशेष लोकायुक्त अदालत के न्यायाधीश एन. सुधींद्र राव ने उनकी जमानत याचिका खारिज कर दी। 68 वर्षीय येदियुरप्पा को अदालत ने 22 अक्टूबर तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेजा था। गिरफ्तारी के बाद येदियुरप्पा ने हालांकि जेल में कुछ घंटे ही बिताए। सीने में दर्द की शिकायत के बाद उन्हें रविवार सुबह इंस्टीट्यूट ऑफ कार्डियोवास्कुलर साइंसेज एंड रिसर्च में भर्ती कराया गया था। संस्थान के निदेशक सीएन मंजूनाथ ने येदियुरप्पा के स्वास्थ्य की जांच के लिए डॉक्टरों के पांच सदस्यीय दल का गठन किया है। अधिवक्ता सिराजिन बाशा एवं एनके बालाराज ने येदियुरप्पा एवं उनके दो पुत्रों लोक सभा सदस्य बीवाई राघवेंद्र एवं बीवाई विजयेंद्र और दामाद आर. सोहन कुमार के खिलाफ धन के बदले सरकारी भूमि को गैर अधिसूचित करने के लिए षडयंत्र रचने का आरोप लगाया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
येदियुरप्पा, जेल
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com