विज्ञापन
This Article is From Jul 25, 2011

अक्षम्य अपराध है फोन टैपिंग : येदियुरप्पा

बेंगलुरु: कर्नाटक के लोकायुक्त न्यायमूर्ति एन संतोष हेगड़े के फोन टैपिंग को अक्षम्य अपराध करार देते हुए मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने इस मामले में एक केन्द्रीय दल द्वारा जांच कराए जाने की मांग की। येदियुरप्पा ने साथ ही फोन टैपिंग के मामले में उनका या सत्तारूढ भाजपा का हाथ होने से इनकार किया। मारिशस में परिवार के साथ छह दिन की छुट्टियां बिताने के बाद स्वदेश लौटे येदियुरप्पा ने बेंगलूरु हवाई अड्डे पर संवाददाताओं से कहा कि वह फोन टैपिंग के मुद्दे को लेकर बहुत दुखी हैं। उन्होंने कहा कि अगर लोकायुक्त ने इस मामले में केन्द्र सरकार को जानकारी दी होती तो अब तक जांच शुरू हो गई होती। मुख्यमंत्री ने कहा, अब भी, बहुत देर नहीं हुई है। मैं प्रधानमंत्री से फोन टैपिंग मामले की जांच के लिए किसी महत्वपूर्ण दल को भेजने का आग्रह करूंगा। उन्होंने कहा, हमारी पार्टी या मेरा इस प्रकार का अक्षम्य अपराध (फोन टैपिंग) करने का चरित्र नहीं है। अवैध खनन घोटाले की लीक हुई रिपोर्ट में येदियुरप्पा, उनके चार मंत्री सहित अन्य लोगों को दोषी ठहराने वाले लोकायुक्त हेगड़े ने पिछले सप्ताह दावा किया था कि उनका फोन टैप किया गया है। कर्नाटक सरकार ने कहा था कि उसने लोकायुक्त के टेलीफोन टैप करने का आदेश नहीं दिया था। सरकार ने शनिवार को साथ ही इस मामले में एक राजनीतिक दल की संभावित भागीदारी की ओर इशारा किया था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
येदियुरप्पा, फोन टेपिंग, जांच
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com