बेंगलुरु:
खनन घोटाले को लेकर विपक्ष की ओर से आलोचना तथा इस्तीफे की मांग का सामना कर रहे मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने कहा कि पहले, दूरसंचार मुद्दे पर प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और गृह मंत्री को पद छोड़ना चाहिए। मुख्यमंत्री ने संवाददाताओं से कहा कि पूर्व दूरसंचार मंत्री ए राजा के सीधे-सीधे खुलासा करने के बाद प्रधानमंत्री और गृह मंत्री को पहले इस्तीफा देना चाहिए। उन्हें पद पर बने रहने का नैतिक अधिकार नहीं है। गौरतलब है कि खनन घोटाले में कर्नाटक के लोकायुक्त न्यायमूर्ति एन संतोष हेगड़े बुधवार को अपनी अंतिम रिपोर्ट पेश करने वाले हैं। पिछले सप्ताह यह रिपोर्ट लीक होने के बाद इसके ज्यादातर अंश सार्वजनिक हो चुके हैं और इसमें मुख्यमंत्री तथा चार अन्य मंत्रियों के साथ-साथ अन्य लोगों को फटकार लगाई गई है। मुख्यमंत्री ने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि वह केंद्र सरकार के घोटालों को दबाने के लिए कर्नाटक के मुद्दे को उछाल रही है। उन्होंने कहा लेकिन जनता सबकुछ समझती है। अवैध खनन के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि कटघरे में तो विपक्षी कांग्रेस और जदएस को खड़ा किया जाना चाहिए क्योंकि इसकी शुरुआत और लूटपाट उन्होंने ही की थी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं