बेंगलुरु:
कर्नाटक के दिग्गज नेता और भारतीय जनता पार्टी की सरकार को दक्षिण के एक राज्य में सत्ता पर काबिज करने में अहम भूमिका निभाने वाले बीएस येदियुरप्पा जल्द ही नई पार्टी का ऐलान करेंगे।
भाजपा के वरिष्ठ नेताओं द्वारा उन्हें मनाने की कोशिशों के बीच कहा जा रहा है कि येदियुरप्पा अब अड़ गए हैं। येदियुरप्पा ने मंगलवार को साफ कर दिया कि धनंजय कुमार उनकी नई पार्टी के अंतरिम अध्यक्ष होंगे।
भाजपा नेताओं की उनसे सुलह की कोशिशों पर येदियुरप्पा का कहना है कि वह पहले ही साफ कर चुके हैं कि अब किसी तरह के समझौते की गुंजाइश नहीं है। अब किसी भी केंद्रीय नेता से बातचीत का समय नहीं रह गया है।
भाजपा के वरिष्ठ नेताओं द्वारा उन्हें मनाने की कोशिशों के बीच कहा जा रहा है कि येदियुरप्पा अब अड़ गए हैं। येदियुरप्पा ने मंगलवार को साफ कर दिया कि धनंजय कुमार उनकी नई पार्टी के अंतरिम अध्यक्ष होंगे।
भाजपा नेताओं की उनसे सुलह की कोशिशों पर येदियुरप्पा का कहना है कि वह पहले ही साफ कर चुके हैं कि अब किसी तरह के समझौते की गुंजाइश नहीं है। अब किसी भी केंद्रीय नेता से बातचीत का समय नहीं रह गया है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं