बेंगलुरु:
कर्नाटक की लोकायुक्त अदालत रविवार को राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा की ज़मानत याचिका पर सुनवाई करेगी। येदियुरप्पा पर अपने रिश्तेदारों को सरकारी ज़मीन देने का आरोप है। इस मामले में शनिवार को करीब पांच घंटे चली बहस के दौरान येदियुरप्पा के वकीलों की दलील है कि उनके मुवक्किल के खिलाफ़ दायर किए गए निजी मुकदमें राजनीति से प्रेरित हैं। येदियुरप्पा पर ज़मीन घोटाले से संबंधित पांच मामले हैं। लोकायुक्त की रिपोर्ट के बाद येदियुरप्पा को सीएम की कुर्सी छोड़नी पड़ी थी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं