कोपल:
कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री अब एक नई मुसीबत में पड़ सकते हैं। अब उन पर चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन का मामला दर्ज हुआ है। यह मामला है उत्तर कर्नाटक के कोपल का जहां शुक्रवार को येदियुरप्पा ने चुनावी रैली के दौरान एक लोक कलाकार को हज़ार रुपये दिये। कोपल में 26 सितंबर को उपचुनाव होना है। तस्वीरों में येदियुरप्पा को पैसे देते साफ देखे जा सकते हैं। येदियुरप्पा पर आईपीसी की धारा 171बी और जनप्रतिनिधि कानून की धारा 123 के तहत केस दर्ज किया गया है जिसमें आरोप साबित होने पर एक साल की सज़ा हो सकती है।