
पूर्व केंद्रीय मंत्री और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेता यशवंत सिन्हा को शुक्रवार को सिर में हल्की चोट आई है। उन्हें यह चोट हजारीबाग जेल में कुर्सी से गिर जाने की वजह से आई है।
उन्हें दो जून को बिजली संकट के खिलाफ प्रदर्शन करने के दौरान बिजली विभाग के अधिकारियों को कमरे में बंद कर देने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। उन्हें तीन जून को अदालत में पेश किया गया और जमानती मुचलका भरने से इंकार करने पर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था।
बीजेपी नेता को सिर में हल्की चोट आई है। इसके बाद उनका उपचार जेल में मौजूद चिकित्सकों ने किया।
इससे पहले राजीव प्रताप रूडी और शहनवाज हुसैन सहित अन्य भाजपा नेताओं ने जेल में यशवंत से गुरुवार को मुलाकात की थी।
झारखंड बीजेपी अध्यक्ष रविंद्र कुमार राय और विपक्ष के नेता अर्जुन मुंडा ने अन्य नेताओं के साथ राज्य में बिजली आपूर्ति की खराब स्थिति को लेकर 16 जून से प्रदर्शन में तेजी लाने का फैसला किया है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं