
पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री यशवंत सिन्हा ने मोदी सरकार पर आर्थिक नीतियों को लेकर फिर निशाना साधा.
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
अकोला में किसान संगठन के कार्यक्रम को संबोधित किया
कहा- आंकड़े एक चीज साबित कर सकते हैं तो दूसरी चीज भी
जेपी का उल्लेख करते हुए लोकशक्ति आंदोलन की अपील की
उन्होंने जीएसटी और नोटबंदी को लेकर भी केंद्र सरकार को निशाना बनाया. महाराष्ट्र के विदर्भ क्षेत्र के अकोला में किसानों के गैर सरकारी संगठन शेतकारी जगर मंच द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए यशवंत सिन्हा ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा. जयप्रकाश नारायण का उल्लेख करते हुए सिन्हा ने लोकशक्ति आंदोलन की अपील की जो कि राजसत्ता पर नियंत्रण रखेगी.
यह भी पढ़ें : कश्मीर मसले के समाधान के लिए पाकिस्तान एक जरूरी तीसरा पक्ष : यशवंत सिन्हा
यशवंत सिन्हा ने कहा, ‘‘हम यह लोकशक्ति पहल अकोला से शुरू करें.’’ सिन्हा ने कहा, ‘‘हम पहले से मंदी का सामना कर रहे हैं. और आंकड़ों का क्या? आंकड़े एक चीज साबित कर सकते हैं तो उसी आंकड़े से दूसरी चीज भी साबित की जा सकती है.’’
VIDEO : शाह के बेटे के खिलाफ जांच की मांग
मोदी पर निशाना साधते हुए भाजपा नेता ने कहा, ‘‘हमारी सरकार के मुखिया ने हाल ही में एक घंटे के भाषण में भारत की प्रगति दिखाने के लिए आंकड़ों का हवाला दिया और कहा कि इतनी सारी कार और मोटरसाइकिल बिकीं. ’’ उन्होंने कहा, ‘‘क्या इसका मतलब देश प्रगति कर रहा है. बिक्री तो हुई लेकिन क्या कोई उत्पादन हुआ. ’’
(इनपुट भाषा से)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं