विज्ञापन
This Article is From Jul 26, 2022

"मैं अब 84 साल का हूं, मुझे देखना होगा कि मैं कितने लंबे समय तक काम कर सकता हूं": यशवंत सिन्हा

पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा ने मंगलवार को कहा कि वह किसी अन्य राजनीतिक दल में शामिल नहीं होंगे. उन्होंने समाचार एजेंसी से बात करते हुए कहा,‘‘मैं निर्दलीय रहूंगा और किसी अन्य दल में शामिल नहीं होऊंगा.’’

"मैं अब 84 साल का हूं, मुझे देखना होगा कि मैं कितने लंबे समय तक काम कर सकता हूं": यशवंत सिन्हा
मैं किसी अन्य राजनीतिक दल में शामिल नहीं होऊंगा : यशवंत सिन्हा
कोलकाता:

पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा ने मंगलवार को कहा कि वह किसी अन्य राजनीतिक दल में शामिल नहीं होंगे. उन्होंने समाचार एजेंसी से बात करते हुए कहा,‘‘मैं निर्दलीय रहूंगा और किसी अन्य दल में शामिल नहीं होऊंगा.'' हाल में हुए राष्ट्रपति पद के चुनाव में कांग्रेस (Congress) और तृणमूल कांग्रेस (TMC) सहित गैर भारतीय जनता पार्टी (BJP) दलों के संयुक्त उम्मीदवार सिन्हा को सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू के हाथों हार का सामना करना पड़ा था. सिन्हा ने राष्ट्रपति पद के चुनाव से पहले तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के पद से इस्तीफा दे दिया था.

यह पूछे जाने पर कि आगे की क्या योजना है, 84 वर्षीय सिन्हा ने कहा कि उन्होंने अभी यह फैसला नहीं किया है कि वह अब सार्वजनिक जीवन में क्या भूमिका निभाना चाहते हैं. यशवंत सिन्हा ने कहा,”मुझे देखना होगा कि (सार्वजनिक जीवन में) मैं क्या भूमिका निभाऊंगा, मैं कितना सक्रिय रहूंगा. मैं अब 84 साल का हूं, तो ये समस्याएं हैं.  मुझे देखना होगा कि मैं कितने लंबे समय तक काम कर सकता हूं।''

यह पूछे जाने पर कि क्या वह तृणमूल नेतृत्व के संपर्क में हैं, सिन्हा ने कहा,‘‘नहीं.'' उन्होंने कहा, ‘‘किसी ने मुझसे बात नहीं की, मैंने किसी से बात नहीं की.'' बहरहाल, उन्होंने कहा कि वह ‘‘निजी आधार पर'' एक तृणमूल नेता के संपर्क में हैं।

भाजपा के धुर आलोचक सिन्हा पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव से कुछ दिन पहले मार्च 2021 में तृणमूल में शामिल हो गए थे। वह 2018 में भाजपा से अलग हो गए थे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com