यशवंत सिन्हा की फाइल फोटो
नई दिल्ली:
पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा ने आज नेशनल कांफ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला से भेंट की व जम्मू कश्मीर की वर्तमान स्थिति पर चर्चा भी की. जम्मू कश्मीर में भाजपा के अपने गठबंधन सहयोग पीडीपी से समर्थन वापस लेने और महबूबा मुफ्ती के मुख्यमंत्री के पद से इस्तीफा देने के अगले दिन बुधवार को राज्यपाल शासन लगा दिया गया था. नेशनल काफ्रेंस के प्रवक्ता ने बताया कि सिन्हा ने पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला के निवास पर उनसे भेंट की.
यह भी पढ़ें: अमरनाथ यात्रा में जाने वाली गाड़ियों में ट्रैकिंग चिप लगाई जाएगी : पुलिस
सिन्हा ने उमर अब्दुल्ला के साथ राज्य की वर्तमान स्थिति और राजनीतिक घटनाक्रम पर चर्चा की. प्रवक्ता के अनुसार सिन्हा ने कहा कि राज्य में शांति और शासन की लोकतांत्रिक एवं प्रतिनिधि वाली प्रणाली की बहाली बड़े महत्व की बात है. वहीं अब्दुला ने सिन्हा से कहा कि राज्य में सामान्य स्थिति की बहाली व लोगों को राहत प्रदान करना उनकी पार्टी के लिए सबसे बड़ी चिंता है. (इनपुट भाषा से)
यह भी पढ़ें: अमरनाथ यात्रा में जाने वाली गाड़ियों में ट्रैकिंग चिप लगाई जाएगी : पुलिस
सिन्हा ने उमर अब्दुल्ला के साथ राज्य की वर्तमान स्थिति और राजनीतिक घटनाक्रम पर चर्चा की. प्रवक्ता के अनुसार सिन्हा ने कहा कि राज्य में शांति और शासन की लोकतांत्रिक एवं प्रतिनिधि वाली प्रणाली की बहाली बड़े महत्व की बात है. वहीं अब्दुला ने सिन्हा से कहा कि राज्य में सामान्य स्थिति की बहाली व लोगों को राहत प्रदान करना उनकी पार्टी के लिए सबसे बड़ी चिंता है. (इनपुट भाषा से)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं