यह ख़बर 13 अक्टूबर, 2011 को प्रकाशित हुई थी

बीजेपी में मेरे सहित कई नेता पीएम बनने के योग्य : यशवंत

खास बातें

  • बीजेपी के वरिष्ठ नेता यशवंत सिन्हा ने कहा है कि पार्टी में उनके सहित कई नेता प्रधानमंत्री पद की उम्मीदवारी के योग्य हैं।
New Delhi:

बीजेपी के वरिष्ठ नेता यशवंत सिन्हा ने कहा है कि पार्टी में उनके सहित कई नेता प्रधानमंत्री पद की उम्मीदवारी के योग्य हैं, लेकिन लोकसभा चुनावों के करीब आने पर ही यह फैसला किया जाएगा कि प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार किसे बनाया जाए, किसे नहीं। सिन्हा ने लालकृष्ण आडवाणी और गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी में से किसे प्रधानमंत्री बनाया जाएगा, इस आशय की अटकलों और इन दोनों नेताओं के बीच मतभेद की रिपोर्टों को कम महत्व देने की कोशिश की। पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि यह केवल मीडिया की देन है और बीजेपी में कोई इस बारे में बात नहीं कर रहा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस में चर्चा है कि यूपीए सरकार का वर्तमान कार्यकाल पूरा होने से पहले ही कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से (शासन की) बागडोर ले सकते हैं। इसे लेकर संतुलन बनाने की कोशिश में मीडिया ने बीजेपी को लेकर यही कहानी गढ़ दी। प्रधानमंत्री पद के लिए बेहतर उम्मीदवार आडवाणी होंगे या मोदी? इस प्रश्न के जवाब में सिन्हा ने कहा कि बीजेपी में ऐसे कई नेता हैं, जो प्रधानमंत्री बनने के योग्य हैं। बहरहाल, उन्होंने किसी का नाम नहीं लिया। उनसे पूछा गया कि क्या वह भी उम्मीदवार हो सकते हैं, इस पर पूर्व वित्तमंत्री ने कहा, क्यों नहीं? क्या किसी को मेरी क्षमता पर संदेह है?


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com