
फाइल फोटो
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
असम के तेजपुर के पास से रडार संपर्क टूटने के बाद लापता हुआ था
चीन की सीमा से करीब 250 किमी की दूरी पर हुआ था लापता
वायुसेना की अग्रिम पंक्ति का लड़ाकू विमान है सुखोई
उल्लेखनीय है कि मंगलवार को सुखोई-30 जेट का रडार से संपर्क टूट गया था. उसके बाद से वह विमान लापता था. सुखोई -30 लड़ाकू विमान का मलबा उसी जगह के पास से मिला है जहां से उसका आखिरी बार संपर्क टूटा था. अभी वहां मौसम बहुत खराब है . साथ ही घना जंगल भी है. इस वजह से परेशानी आ रही है.
आपको बता दें कि मंगलवार को असम के तेजपुर एयरबेस से दो सीटों वाले इस विमान ने सुबह 10.30 बजे उड़ान भरी थी लेकिन 11.10 बजे के बाद इसका रेडियो और रडार संपर्क टूट गया. इस विमान ने तेजपुर के 60 किलोमीटर उत्तर पश्चिम की उड़ान भरी थी और उसके बाद से ही लापता हो गया. यहां से चीन की सीमा करीब 200-250 किमी से कम दूरी पर है. सुखोई वायुसेना का अग्रिम पंक्ति का लड़ाकू विमान है. ऐसे करीब ढाई सौ लड़ाकू विमान वायुसेना में है.
(इनपुट भाषा से भी)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं